अंजुमनउपहारकाव्य संगमगीतगौरव ग्राम गौरवग्रंथदोहे पुराने अंक संकलनअभिव्यक्ति कुण्डलियाहाइकुहास्य व्यंग्यक्षणिकाएँदिशांतर

अनुभूति में मोहन राणा की रचनाएँ—
नई रचनाएँ—
अर्थ शब्दों में नहीं तुम्हारे भीतर है
कोई बात
डरौआ
पतझर में
पानी का चेहरा

क्षणिकाओं में—
पाँच क्षणिकाएँ

कविताओं में—
अपनी कही बात
अस्तव्यस्त में
एक गरम दिन की स्मृति
किताब का दिन, अपने आप, आरी की कीमत
कुआँ
कुछ कहना
कुछ भी
चार छोटी कविताएँ
चिड़िया
चिमनी
चींटी तथा अन्य छोटी कविताएँ
टेलीफोन
तीसरा युद्ध
धोबी
पतझर एक मौसम तुम्हारे लिए
फिलिप्स का रेडियो
फोटोग्राफ़ में
बड़ा काम
बोध
माया
मैं
राख
सड़क का रंग

संकलनों में—
गुच्छे भर अमलतास - ग्रीष्म
सनटैन लोशन
१५ मई
पिता की तस्वीर - डाक

  किताब का दिन

आज का किताब का दिन
कितने पेड़ इन पन्नों के बीच
लंबी यात्रा इस एक किताब में,
शुरू होता है यहीं कहीं बीच से कोई जंगल
छुपे हैं कई मौसम इसकी जिल्द में,
अनजाने सन्नाटे
कोई फड़फड़ाहट
चलती हुई कुल्हाड़ी
बिजली का आरा
हुश यहाँ सोया है पेड़ मेरे हाथों में

अपने आप
बिना मुखौटों के पढ़ सकते हो तुम ये कविताएँ
अंधेरे में भी दिख जाते हैं इनमें बंधे शब्द
रोशनी की लड़ी की तरह,
उतार के टांक दो मुखौटों को दीवार पर
इन कविताओं में देख सकते हो तुम अपने को
कहीं कोने में तस्वीर के
और कोई तुम्हें पहचान नहीं पाता है भीड़ में,
आँख मूँद लो तो हो सकती हैं ये कोई नाव, हवाई जहाज, साइकिल
बादल पेड़ आकाश
मैं-तुम नींद सपना बगीचे में गुब्बारे से उतरता आदमी
कुछ भी कुछ भी हो सकती हैं ये कविताएँ-
कोई खुशी दुख और कभी प्रेम
अगर चाहो तो अपने आप

आरी की कीमत
कटे हुए पेड़ों में गंध बची है हरेपन की
धीरे धीरे फीकी होती सूखे पत्तों में
अपने आप को टटोलता पतझर
झिझकता कुछ देखने अपने पैरों तले सुनकर कोई आवाज,
मैं संतोष व्यक्त करता
सफलता से पेड़ को काट गिराने में
आरी की कीमत वसूल हो गई

चिड़िया

उड़ान से गिरती
मरती फिर जमती मैं छोटी सी चिड़िया
मुझे मिला अनंत आकाश प्रेम की तरह
फिर भी मैं सो न सकी
इस भूख से उस प्यास तक
इस विजेता से उस परास्त तक
मैं गाती रही किसी और के लिए
नक्शों में अपना घर खोजते मनुष्य के साथ भटकते
और मैं लिखना चाहती थी कुछ बड़े बड़े अक्षरों में
जो दिख जाएं आकाश गंगा से भी,
पर ऐसा हो न पाया कभी
सोचते सोचते ही सो गई

१६ जुलाई २००६

इस रचना पर अपने विचार लिखें    दूसरों के विचार पढ़ें 

अंजुमनउपहारकाव्य चर्चाकाव्य संगमकिशोर कोनागौरव ग्राम गौरवग्रंथदोहेरचनाएँ भेजें
नई हवा पाठकनामा पुराने अंक संकलन हाइकु हास्य व्यंग्य क्षणिकाएँ दिशांतर समस्यापूर्ति

© सर्वाधिकार सुरक्षित
अनुभूति व्यक्तिगत अभिरुचि की अव्यवसायिक साहित्यिक पत्रिका है। इसमें प्रकाशित सभी रचनाओं के सर्वाधिकार संबंधित लेखकों अथवा प्रकाशकों के पास सुरक्षित हैं। लेखक अथवा प्रकाशक की लिखित स्वीकृति के बिना इनके किसी भी अंश के पुनर्प्रकाशन की अनुमति नहीं है। यह पत्रिका प्रत्येक सोमवार को परिवर्धित होती है

hit counter