अंजुमनउपहारकाव्य संगमगीतगौरव ग्राम गौरवग्रंथदोहे पुराने अंक संकलनअभिव्यक्ति कुण्डलियाहाइकुहास्य व्यंग्यक्षणिकाएँदिशांतर

अनुभूति में प्रो. 'आदेश' हरिशंकर
की रचनाएँ-

गीतों में-
आया मधुमास

अमल भक्ति दो माता
एक दीप
चन्दन वन
जीवन और भावना
धरती कहे पुकार के
नया उजाला देगी हिन्दी
रश्मि जगी

लौट चलो घर
वन में दीपावली
विहान हुआ
सरस्वती वंदना

कविताएँ-
जीवन
प्रश्न
मृत्यु
संपूर्ण

संकलन में-
ज्योतिपर्व  - दीपक जलता
          - मधुर दीपक
          - मत हो हताश
मेरा भारत  - मातृभूमि जय हे
जग का मेला -चंदामामा रे
नया साल   -शुभ हो नूतन वर्

 

चन्दन वन

कंचन का तन, कलधौती मन,
आलोकमयी चंचल चितवन।
नख से शिख तक हो सुरभित यों,
ज्यों महक रहा हो चन्दन वन।।

नयनों में नभ की निर्मलता,
नीले सागर की गहराई।
जिसमें काजल मिस सजने को,
है घनी अमावस्या आई।।

सित-रक्त-श्याम लोचन ललाम,
झरता ज्यों ज्योति-प्रपात गहन।।

मस्तक पर शोभित अस्र्ण बिन्दु,
भौहों पर अंकित तरुणाई।
है रही विराज कपोलों पर,
अरुणोदय की प्रिय अरुणाई।।

लालिमा गहन, ज्यों तपे वन्हि,
अकलंक अनूप अमल आनन।।

अधरों में संचित स्नेह-राग,
मधु छलक रहा रह-रह अपार।
ढरने को आतुर है जिनसे,
अनवरत अमिय की मधुर धार।

जिनको छू भर लेने को नित,
रहते सुर जन लालायित मन।।

(शकुन्तला महाकाव्य से - प्रमोद सर्ग)

इस रचना पर अपने विचार लिखें    दूसरों के विचार पढ़ें 

अंजुमनउपहारकाव्य चर्चाकाव्य संगमकिशोर कोनागौरव ग्राम गौरवग्रंथदोहेरचनाएँ भेजें
नई हवा पाठकनामा पुराने अंक संकलन हाइकु हास्य व्यंग्य क्षणिकाएँ दिशांतर समस्यापूर्ति

© सर्वाधिकार सुरक्षित
अनुभूति व्यक्तिगत अभिरुचि की अव्यवसायिक साहित्यिक पत्रिका है। इसमें प्रकाशित सभी रचनाओं के सर्वाधिकार संबंधित लेखकों अथवा प्रकाशकों के पास सुरक्षित हैं। लेखक अथवा प्रकाशक की लिखित स्वीकृति के बिना इनके किसी भी अंश के पुनर्प्रकाशन की अनुमति नहीं है। यह पत्रिका प्रत्येक सोमवार को परिवर्धित होती है

hit counter