अंजुमनउपहारकाव्य संगमगीतगौरव ग्राम गौरवग्रंथदोहे पुराने अंक संकलनअभिव्यक्ति कुण्डलियाहाइकुहास्य व्यंग्यक्षणिकाएँदिशांतर

अनुभूति में निर्मल शुक्ल की रचनाएँ-

गीतों में-
आँधियाँ आने को हैं
ऊँचे झब्बेवाली बुलबुल
छोटा है आकाश
दूषित हुआ विधान
 

 

ऊँचे झब्‍बे वाली बुलबुल

गुलमोहर तो हरा भरा है
लेकि़न, उस पर लाल सुनहरे
फूल नहीं दिखलाई देते

ऊँचे झब्‍बे वाली नटखट
बुलबुल के भी स्‍वर भटके हैं
कल तक नन्‍हीं बिटिया उससे
छज्‍जे पर से बतियाती थी
अपने घर का सारा दुखड़ा
जैसे-तैसे गा जाती थी
ऊँचे झब्‍बे वाली बुलबुल
के अब उलटे पर लटके हैं
गुलमोहर तो हरा भरा है
लेकिन, अब बिटिया, बुलबुल के
पाटल नहीं सुनाई देते

रहा समर्पित दरवाजे के
सारी उमर गुजारी हँसकर
उसकी छाया में रिश्‍तों की
होती अक्‍सर कुल पहुनाई
लेकिन, अब उसकी शाखों से
कलह किया करती पुरवाई
ले-देकर कुछ पंछी वे भी
कब तक रहते पंजे कसकर
गुलमोहर तो हरा भरा है
पर अब राहगीर पहले सा
रूककर नहीं दुहाई देते

२३ मई २०११

इस रचना पर अपने विचार लिखें    दूसरों के विचार पढ़ें 

अंजुमनउपहारकाव्य चर्चाकाव्य संगमकिशोर कोनागौरव ग्राम गौरवग्रंथदोहेरचनाएँ भेजें
नई हवा पाठकनामा पुराने अंक संकलन हाइकु हास्य व्यंग्य क्षणिकाएँ दिशांतर समस्यापूर्ति

© सर्वाधिकार सुरक्षित
अनुभूति व्यक्तिगत अभिरुचि की अव्यवसायिक साहित्यिक पत्रिका है। इसमें प्रकाशित सभी रचनाओं के सर्वाधिकार संबंधित लेखकों अथवा प्रकाशकों के पास सुरक्षित हैं। लेखक अथवा प्रकाशक की लिखित स्वीकृति के बिना इनके किसी भी अंश के पुनर्प्रकाशन की अनुमति नहीं है। यह पत्रिका प्रत्येक सोमवार को परिवर्धित होती है

hit counter