अंजुमनउपहारकाव्य संगमगीतगौरव ग्राम गौरवग्रंथदोहे पुराने अंक संकलनअभिव्यक्ति कुण्डलियाहाइकुहास्य व्यंग्यक्षणिकाएँदिशांतर

अनुभूति में विद्याभूषण मिश्र की रचनाएँ-

गीतों में-
तुलसी
रिश्वतखोर हुआ है माली
शंका की देहरी पर

  तुलसी सिसक रही आँगन में

तुलसी सिसक रही आँगन में
नागफ़नी पूजी जाती है
स्वयं मनुजता आज मनुज को
शीश झुकाकर सकुचाती है।

अंधे नौकाएँ खेते हैं
दुर्दिन ही हहराती सरिता
पैने व्यंग शिथिल लगते हैं
थकी और हारी-सी कविता
इंसानियत कहाँ ढूँढ़े हम
केवल भीड़ बढ़ी जाती है।

दुष्कर्मों की खुली खिड़कियाँ
नैतिकता के द्वार बंद है
नहीं समर्पण का प्रकाश है
संकल्पों के दीप मंद है
चिंता की मकड़ी सपनों की
चादर नित बुनती जाती है।

कुछ दलाल दल-बदलू अपनी
निष्ठा का अभिनय करते हैं
ज़हरीले दरके घट में वे
राजनीति का जल भरते हैं
षडयंत्रों की कटही क्षण-क्षण
जीवन को ढकती जाती है।

निर्णय की गठरी शंका के
कंधे पर नित लदी हुई है
खड़ी हुई निर्वसन सभ्यता
संस्कृति अब बेमोल हुई है
आशीषों के कंठ सूखते
मिथ्या नित बढ़ती जाती है।

२५ मई २००९

इस रचना पर अपने विचार लिखें    दूसरों के विचार पढ़ें 

अंजुमनउपहारकाव्य चर्चाकाव्य संगमकिशोर कोनागौरव ग्राम गौरवग्रंथदोहेरचनाएँ भेजें
नई हवा पाठकनामा पुराने अंक संकलन हाइकु हास्य व्यंग्य क्षणिकाएँ दिशांतर समस्यापूर्ति

© सर्वाधिकार सुरक्षित
अनुभूति व्यक्तिगत अभिरुचि की अव्यवसायिक साहित्यिक पत्रिका है। इसमें प्रकाशित सभी रचनाओं के सर्वाधिकार संबंधित लेखकों अथवा प्रकाशकों के पास सुरक्षित हैं। लेखक अथवा प्रकाशक की लिखित स्वीकृति के बिना इनके किसी भी अंश के पुनर्प्रकाशन की अनुमति नहीं है। यह पत्रिका प्रत्येक सोमवार को परिवर्धित होती है

hit counter