अंजुमनउपहारकाव्य संगमगीतगौरव ग्राम गौरवग्रंथदोहे पुराने अंक संकलनअभिव्यक्ति कुण्डलियाहाइकुहास्य व्यंग्यक्षणिकाएँदिशांतर

अनुभूति में यतीन्द्रनाथ राही की रचनाएँ

गीतों में-
अभिसार वाले दिन
आबरू घर की
आँख में
उमर को बाँध लो
कहाँ गए
कुछ रुक लो
ख़त में तुमने भेज दिया
चलो चल दें
झर गए वे पात
दिन गए रातें गईं
दूर देश की चित्र सारिका
मधुकलश मधुमास
सज गई है
हमारे रेत के घर
हो गया है प्राण कोकिल

संकलन में-
होली है-
दिन होली के
       दिन हुरियारे आए

वसंती हवा- आएँगे ऋतुराज
         आए हैं पाहुन वसंत के

 

आबरू घर की

अब नहीं हमसे सँभलती
आबरू घर की-

फटी दीवार
दरकी छत
स्तंभ हिलते हैं
दूर दर्शक से खड़े-
हम हाथ मलते हैं
खिड़कियों पर आँधियों की-
दस्तकें सुनकर
साँस रोके ख़ौफ़ से
बैठे हुए छुप कर
फूटते हैं बम
दहलती आबरू घर की।

बात करने के तरीके,
क्या हुए इनके,
आचरण के ये सलीके
क्या हुए इनके?
बिक रहे हैं,
कीमतों पर नाज़ करते हैं
रोज़ नंगे नाच के-
इतिहास रचते हैं
जूतियों में उछलती हैं
आबरू घर की।

नियति में
खोटे-खरे सब एक जैसे हैं
करम इनके
रामजाने कैसे-कैसे हैं
धर्म के रथ
स्वार्थ के पथ
चाल शैतानी
देश-हित सेवा समर्पण
शब्द बेमानी
हाथ से बबस
फिसलती आबरू घर की

१८ मई २००९

इस रचना पर अपने विचार लिखें    दूसरों के विचार पढ़ें 

अंजुमनउपहारकाव्य चर्चाकाव्य संगमकिशोर कोनागौरव ग्राम गौरवग्रंथदोहेरचनाएँ भेजें
नई हवा पाठकनामा पुराने अंक संकलन हाइकु हास्य व्यंग्य क्षणिकाएँ दिशांतर समस्यापूर्ति

© सर्वाधिकार सुरक्षित
अनुभूति व्यक्तिगत अभिरुचि की अव्यवसायिक साहित्यिक पत्रिका है। इसमें प्रकाशित सभी रचनाओं के सर्वाधिकार संबंधित लेखकों अथवा प्रकाशकों के पास सुरक्षित हैं। लेखक अथवा प्रकाशक की लिखित स्वीकृति के बिना इनके किसी भी अंश के पुनर्प्रकाशन की अनुमति नहीं है। यह पत्रिका प्रत्येक सोमवार को परिवर्धित होती है

hit counter