अंजुमनउपहारकाव्य संगमगीतगौरव ग्राम गौरवग्रंथदोहे पुराने अंक संकलनअभिव्यक्ति कुण्डलियाहाइकुहास्य व्यंग्यक्षणिकाएँदिशांतर

अनुभूति में यतीन्द्रनाथ राही की रचनाएँ

गीतों में-
अभिसार वाले दिन
आबरू घर की
आँख में
उमर को बाँध लो
कहाँ गए
कुछ रुक लो
ख़त में तुमने भेज दिया
चलो चल दें
झर गए वे पात
दिन गए रातें गईं
दूर देश की चित्र सारिका
मधुकलश मधुमास
सज गई है
हमारे रेत के घर
हो गया है प्राण कोकिल

संकलन में-
होली है-
दिन होली के
       दिन हुरियारे आए

वसंती हवा- आएँगे ऋतुराज
         आए हैं पाहुन वसंत के

 

आँख में

आँख में
पकने लगा है मोतिया
पास आते जा रहे हैं धुंधलके।
नाव की फूटी तली है
और हैं चप्पू पुराने
दूर उन ढहते तटों तक
कौन पहुँचे
राम जाने
धार के संग-संग चले थे
या कभी विपरीत भी तो
जब जहाँ तुमने पुकारा
हम उपस्थित थे
वहीं तो
हाथ धो पीछे पड़ी
अब आँधियाँ
तो हमारी मुठ्ठियों में भी तहलके।

अंग, ज़्यादा ही बढ़े
या आवरण छोटे हुए
या हमारी सोच के ही
दायरे खोटे हुए
जी रहे हैं,
मान्यताओं की
सड़ी रद्दी सँभाले
छिद्र केवल खोजते हैं
हम यहाँ
बैठे निठाले
आईनों को,
सच दिखाने के लिए
नाचते हैं
पाँव में बाँधे झुँझलके।

९ जून २००८

इस रचना पर अपने विचार लिखें    दूसरों के विचार पढ़ें 

अंजुमनउपहारकाव्य चर्चाकाव्य संगमकिशोर कोनागौरव ग्राम गौरवग्रंथदोहेरचनाएँ भेजें
नई हवा पाठकनामा पुराने अंक संकलन हाइकु हास्य व्यंग्य क्षणिकाएँ दिशांतर समस्यापूर्ति

© सर्वाधिकार सुरक्षित
अनुभूति व्यक्तिगत अभिरुचि की अव्यवसायिक साहित्यिक पत्रिका है। इसमें प्रकाशित सभी रचनाओं के सर्वाधिकार संबंधित लेखकों अथवा प्रकाशकों के पास सुरक्षित हैं। लेखक अथवा प्रकाशक की लिखित स्वीकृति के बिना इनके किसी भी अंश के पुनर्प्रकाशन की अनुमति नहीं है। यह पत्रिका प्रत्येक सोमवार को परिवर्धित होती है

hit counter