अंजुमनउपहारकाव्य संगमगीतगौरव ग्राम गौरवग्रंथदोहे पुराने अंक संकलनअभिव्यक्ति कुण्डलियाहाइकुहास्य व्यंग्यक्षणिकाएँदिशांतर

अनुभूति में सरोजिनी प्रीतम की रचनाएँ-

नई हँसिकाओं में-
सैनिकों के लिये दस हँसिकाएँ

हँसिकाओं में-
कुछ और हँसिकाएँ
तेरह हसिकाएँ
दर्जी की हसिकाएँ
बेहोश तथा अन्य हँसिकाएँ

शैया तथा अन्य हँसिकाएँ
सैनिको के लिए हँसिकाएँ

 सैनिकों के लिये दस हँसिकाएँ

चाँदनी

सैनिक पति चार दिन के लिए छुट्टी पर आया
तो नयी ओढ़नी ओढ़ कर बोली ऩाज से
चार दिन की ज़िन्दगी है
चार दिन की चाँदनी
और मेरी चाँदनी शुरू होती है
आज से।

फौजी

सैनिक युद्ध से लौटकर जब आया
तो उसकी पत्नी ने बड़ी शान से
अपनी सहेली की शादी के बारे में बताया
आप तो जानते होंगे
आपके ही बैच का फौजी है -
नाम ‘मनमौजी’ है
ऐं ... सुनते ही सैनिक ने
इतनी सी बात कही
अरे रे सहेली को मना कर दो
वह लड़का अच्छा नहीं
इस बात पर उसने पति को तुरन्त टोका-
बोली -
मैं क्यों रोकूँ उसे -
उसने मुझे रोका था?

कोढ़

शहीद की पत्नी ने कहा
दहेज की माँग बढ़ रही है, कैसे उठेगी
किसी ग़रीब की बेटी की डोली
यहाँ तो हर रोज़ बढ़ चढ़ कर लगती है
लड़कों की बोली?
सहेली - लगी कहने
‘‘दहेज का कोढ़ सर्वत्र व्याप्त है
आह न भरे
बेटियों को चाहिए ऐसे कोढ़ियों से शादी न करे

स्वाद

ग़रीब फौजियों के बच्चों को
ज्यों ही पता चला - ‘नेताजी दूध के धुले हैं’
भागे आये -
उनके हाथ चूमने लगे ताकि उन्हें
दूध का
स्वाद पता चल जाय।

प्यार

सैनिक की
शादी की तैयारी हो गई
सैनिक का नाम था परमेश्वर
और वह
परमेश्वर की प्यारी हो गई।

बार्डर

स्वेटर बुनते हुए
सैनिक की पत्नी ने सहेली से कहा-
वे भी बार्डर पर हैं
मैं भी बार्डर पर हूँ।।

आशीष

देश प्रेम की बात पर बोली हँस कर
वत्स धरती माँ, प्रेम खाला का घर,
तू भी दुश्मन को नानी याद दिलाने का संकल्प कर
भारत माँ-पर संकट की घड़ी में
आशीष दे
नतमस्तक हो कहा- आशीष दे
आ-शीष दे।

निजीकरण

सैनिक की बेटी से शादी के बाद
विद्युत परिषद के मुखिया ने
अपनी रूपसी पत्नी से कह दिया
अब यहाँ वहाँ बिजली मत गिराना
इस बिजली का भी,
निजीकरण हो गया।

अमीर

ग़रीब सैनिक के बेटे ने अध्यापक से पूछा
अमीर कैसे बनते हैं,
अध्यापक प्यार ने प्यार से बताया
‘अ से अमीर होता है प्रायः’
छात्र ने फिर पूछा - ‘अ’ किस मुद्रा का पर्याय है?
अध्यापक हँसकर बोला -
किसी भी मीर के सम्मुख अ लगा दो
वह अमीर हो जाए।

रक्तदान

शत्रु के कारनामों का ब्यौरा देते हुए,
सैनिक ने कहा - ‘रक्तदान महाकल्याण' का -
उन्होंने - पहले तो दिया नारा
फिर औरों का खून चूसने के लिए
कैम्प लगा दिया था दोबारा।

१३ अक्तूबर २०१३

इस रचना पर अपने विचार लिखें    दूसरों के विचार पढ़ें 

अंजुमनउपहारकाव्य चर्चाकाव्य संगमकिशोर कोनागौरव ग्राम गौरवग्रंथदोहेरचनाएँ भेजें
नई हवा पाठकनामा पुराने अंक संकलन हाइकु हास्य व्यंग्य क्षणिकाएँ दिशांतर समस्यापूर्ति

© सर्वाधिकार सुरक्षित
अनुभूति व्यक्तिगत अभिरुचि की अव्यवसायिक साहित्यिक पत्रिका है। इसमें प्रकाशित सभी रचनाओं के सर्वाधिकार संबंधित लेखकों अथवा प्रकाशकों के पास सुरक्षित हैं। लेखक अथवा प्रकाशक की लिखित स्वीकृति के बिना इनके किसी भी अंश के पुनर्प्रकाशन की अनुमति नहीं है। यह पत्रिका प्रत्येक सोमवार को परिवर्धित होती है

hit counter