अंजुमनउपहारकाव्य संगमगीतगौरव ग्राम गौरवग्रंथदोहे पुराने अंक संकलनअभिव्यक्ति कुण्डलियाहाइकुहास्य व्यंग्यक्षणिकाएँदिशांतर

अनुभूति में सत्यवान शर्मा की रचनाएँ

छंदमुक्त में-
अहंकार
तेरी रचना
पथिक
परमात्मा
मैं बढ़ता ही जाऊँगा
रिश्त
 

 

तेरी रचना

और क्या मैं तुझे समझूँ
जितना समझता हूँ
उलझता जाता हूँ।
एक खोए हुए प्रेमी की भाँति
तेरी लीलाओं की कविताएँ रचा करता हूँ
ह्रीं श्रीं क्लीं
तीनों ही देवियाँ
जिसे जैसा चाहे वैसा नचाती है
बलि चाहे इन्द्रलोक पाताल पहुंचा देती है
मेरी इच्छाएँ भी अनंत हैं
कि मुझे भी वे सब मिेले
जो मिलने चाहिए
अभी कुछ कमी है
लेकिन ईश्वरीय इच्छा भली है
वह चाहता है बचाना
मैं चाहता हूँ फँस जाना
उसने पहले भी उभारा है
अब भी उभारेगा
यदि वह मुझे भी लटका देता तो
मैं क्या यह सोचता कदापि नहीं
अब दे दिया है तो ज्यादा सोचता हूँ
जिसने दिया उसे भूल जाना चाहता हूँ
चला जाना चाहता हूँ
उस दल दल में
जिसमें से फिर निकलना
मुश्किल है
जो निकलेगा वह भी फंस जाएगा
तो हे ईश्वर दयावान प्रभू
मेरी नैया तेरे हाथों में
मैं पतवार विहिन हूँ
जहाँ तू चाहेगा ले जाएगा
मैं देखता रहूँगा
तेरी कृपा पर तुझे धन्यवाद दूँगा
नित्य अपना कार्य करूँगा
धैर्य से भव सागर पार उतरूँगा।

९ अक्तूबर २००४

इस रचना पर अपने विचार लिखें    दूसरों के विचार पढ़ें 

अंजुमनउपहारकाव्य चर्चाकाव्य संगमकिशोर कोनागौरव ग्राम गौरवग्रंथदोहेरचनाएँ भेजें
नई हवा पाठकनामा पुराने अंक संकलन हाइकु हास्य व्यंग्य क्षणिकाएँ दिशांतर समस्यापूर्ति

© सर्वाधिकार सुरक्षित
अनुभूति व्यक्तिगत अभिरुचि की अव्यवसायिक साहित्यिक पत्रिका है। इसमें प्रकाशित सभी रचनाओं के सर्वाधिकार संबंधित लेखकों अथवा प्रकाशकों के पास सुरक्षित हैं। लेखक अथवा प्रकाशक की लिखित स्वीकृति के बिना इनके किसी भी अंश के पुनर्प्रकाशन की अनुमति नहीं है। यह पत्रिका प्रत्येक सोमवार को परिवर्धित होती है

hit counter