मीठी मीठी गुझिया चट

 

 
बजी ढोलकी थप थप थप
मीठी मीठी गुझिया चट

मैदा, मावा, और इला
अवयव इस गुणवंती के
किशमिश और चिरौंजी वाले
आभूषण रसवंती के
बहुत लुभाए सच सच सच
मीठी मीठी गुझिया चट

भर अंदर सूखे मेवे
स्वाद-स्वाद होती गुझिया
होली की पहचान बनी
खाते मस्त फिरे रसिया
संग ठंडाई घट घट घट
मीठी मीठी गुझिया चट

झाँझ मजीरे ढोल लिए
कुछ मदिरा कुछ भंग पिए
चैती गा गा होली में
कमर मटक्का नृत्य किए
प्रेम अग्नि में तप तप तप
मीठी मीठी गुझिया चट

ननदी आई छुपती छुप
रख मुँह उंगलि, भय्या चुप
पीछे भाभी के जाकर
रंग उँडेला भर गागर
बहे लटों से टप टप टप
मीठी मीठी गुझिया चट

-ओम प्रकाश नौटियाल
१ मार्च २०२१

इस रचना पर अपने विचार लिखें    दूसरों के विचार पढ़ें 

अंजुमनउपहारकाव्य चर्चाकाव्य संगमकिशोर कोनागौरव ग्राम गौरवग्रंथदोहेरचनाएँ भेजें
नई हवा पाठकनामा पुराने अंक संकलन हाइकु हास्य व्यंग्य क्षणिकाएँ दिशांतर समस्यापूर्ति

© सर्वाधिकार सुरक्षित
अनुभूति व्यक्तिगत अभिरुचि की अव्यवसायिक साहित्यिक पत्रिका है। इसमें प्रकाशित सभी रचनाओं के सर्वाधिकार संबंधित लेखकों अथवा प्रकाशकों के पास सुरक्षित हैं। लेखक अथवा प्रकाशक की लिखित स्वीकृति के बिना इनके किसी भी अंश के पुनर्प्रकाशन की अनुमति नहीं है। यह पत्रिका प्रत्येक सोमवार को परिवर्धित होती है

hit counter