पहाड़ों की सर्दी में

 
पहाड़ों की सर्दी में
ऊँचे बादलों के घर थे जहाँ
दिन आज वो, याद आ रहे हैँ
जज्बातों को रोका तो बहुत है
कहे लव्ज, लौट लौट आ रहे हैं

चलो आज चाय पर फिर
कुछ रूहानी हुआ जाय
आओ बैठो,
चाय पर कुछ इबादत की बात करें

चलो चाय पर बैठें
वक्त से वक्त की बात करें
वो जो बदल रही दुनिया पल पल
उस पल की उठा पटक की बात करें
कुछ बिसरे से शेर तुम कहना कुछ सुनना
आओ बैठों, नए अशरार की बात करें

एक ख्वाहिश थी, दिल में छिपी
गर पूरी हो जाए
बादल घिरे हो, सर्दी का मौसम हो
इधर उधर पानी भरा हो
दूर तक धुँधला सा हो आलम
चाय हो, धुआँ धुआँ हो

कुछ उलझे सुलझे से जज़्बात हों
कुछ नम होती आँखें हों
फिर एक और चाय का तजुर्बा करें
आओ बैठो
जो भूली गज़ल नहीं लिख पाए
उस गज़ल की शुरुवात करें

- मंजुल भटनागर
१ जुलाई २०२०

इस रचना पर अपने विचार लिखें    दूसरों के विचार पढ़ें 

अंजुमनउपहारकाव्य चर्चाकाव्य संगमकिशोर कोनागौरव ग्राम गौरवग्रंथदोहेरचनाएँ भेजें
नई हवा पाठकनामा पुराने अंक संकलन हाइकु हास्य व्यंग्य क्षणिकाएँ दिशांतर समस्यापूर्ति

© सर्वाधिकार सुरक्षित
अनुभूति व्यक्तिगत अभिरुचि की अव्यवसायिक साहित्यिक पत्रिका है। इसमें प्रकाशित सभी रचनाओं के सर्वाधिकार संबंधित लेखकों अथवा प्रकाशकों के पास सुरक्षित हैं। लेखक अथवा प्रकाशक की लिखित स्वीकृति के बिना इनके किसी भी अंश के पुनर्प्रकाशन की अनुमति नहीं है। यह पत्रिका प्रत्येक सोमवार को परिवर्धित होती है

hit counter