अंजुमनउपहारकाव्य संगमगीतगौरव ग्राम गौरवग्रंथदोहे पुराने अंक संकलनअभिव्यक्ति कुण्डलियाहाइकुहास्य व्यंग्यक्षणिकाएँदिशांतर

होली है

 

रंग हजारों मिलते जुलते

रंग हजारों मिलते जुलते
हर चेहरा है खोया खोया

आज धरा
कंचन बरसाए
फाग चढा, महुआ बौराए
पर जग की ये रीत हुई है
अपने अपनों से कतराए
अनजाने रंगों ने मिलकर
भेद भुलाए,
मन को धोया

अम्बुआ फूला,
टेसू चमका
गुलमोहर है दमका दमका
बाग खिला है रंग रंगीला
भँवरा भी है बहका बहका
हुआ अचम्भा धरती को भी
यह सब कब
माली ने बोया

भीगा भीगा
तन है प्यासा
धधक रही है गहन पिपासा
पर बिन कान्हा के ना तरसे
अमृत राधा के हिय बरसे
तनतृष्णा को छोड़ प्रेम ने
मन मनके में
धागा पोया


मौन पड़ी थी
जो अंगडाई
कोयल के गीतों ने गाई
लाज ने सारे बंधन तोड़े
सृष्टि यौवन से गदराई
ढोल मँजीरे शगुन ला रहे
जाग उठा
वैरागी सोया

परमेश्वर फुँकवाल
५ मार्च २०१२

इस रचना पर अपने विचार लिखें    दूसरों के विचार पढ़ें 

अंजुमनउपहारकाव्य चर्चाकाव्य संगमकिशोर कोनागौरव ग्राम गौरवग्रंथदोहेरचनाएँ भेजें
नई हवा पाठकनामा पुराने अंक संकलन हाइकु हास्य व्यंग्य क्षणिकाएँ दिशांतर समस्यापूर्ति

© सर्वाधिकार सुरक्षित
अनुभूति व्यक्तिगत अभिरुचि की अव्यवसायिक साहित्यिक पत्रिका है। इसमें प्रकाशित सभी रचनाओं के सर्वाधिकार संबंधित लेखकों अथवा प्रकाशकों के पास सुरक्षित हैं। लेखक अथवा प्रकाशक की लिखित स्वीकृति के बिना इनके किसी भी अंश के पुनर्प्रकाशन की अनुमति नहीं है। यह पत्रिका प्रत्येक सोमवार को परिवर्धित होती है

hit counter