अंजुमनउपहारकाव्य संगमगीतगौरव ग्राम गौरवग्रंथदोहे पुराने अंक संकलनअभिव्यक्ति कुण्डलियाहाइकुहास्य व्यंग्यक्षणिकाएँदिशांतर

ज्योति पर्व
संकलन

 

आओ ज्योति-पर्व मनाएँ  


प्रेम दीप घट-घट में जगाकर जन मन तिमिर मिटाएँ
बाती बुझ गई जो आशा की फिर से उसे जगाएँ
बिछड़ी सजनी को हम उसके साजन संग मिलाएँ
आओ ज्योति-पर्व मनाएँ

जगमग-जगमग दीप की माला ऐसा भाव जगाए
नभ मंडल के तारांगण ज्यों उतर धरा पर आए
भूला पथिक जो अपनी मंज़िल उसको राह दिखाएँ
आओ ज्योति-पर्व मनाएँ

उच्च विचारों के रंगो से कुटिया महल रंगाएँ
सुंदर संस्कारों के तोरण मन का द्वार लुभाएँ
कृपा लहे लक्ष्मी की सबको धन कुबेर बरसाएँ
आओ ज्योति-पर्व मनाएँ

शुभ रंगोली मधुर वचन की जग पावन कर जाए
कर्म ही पूजा और न दूजा सबको पाठ सिखाएँ
अपने शुभ संकल्पों से हम भारत स्वर्ग बनाएँ
आओ ज्योति-पर्व मनाएँ

- सत्यनारायण सिंह

  

 दीपमाला

दीप माला सज रही है,
ज्योति मुखरित हो रही है
वेध कर तम स्वच्छ ज्योति
स्नेह पाके हँस रही है।
आज दीपावली सुहावन,
अब अमा में जग उठी है
दे रही आवाहन, लक्ष्मी माँ
की आरती हो रही है।

नयन पुलकित प्रेमियों को
मिलन की बेला मिली है,
प्रेम के दीपक जलाओ,
द्वेष की छाया मिटी है।
गीत वह गाओ कि जिसमें
हित निहित संसार का है
स्नेह का सागर है गहरा,
प्रेम की लहरें उठीं हैं।

हर्ष बरसे वर्ष भर,
जीवन बने सब सुगम सुंदर,
छोड़ो तम की राह
दीपक की ज्योति कह उठी है।
विश्व के सब बंधु मित्रों,
शुभ हो दीपावली तुम्हें
प्रिय शरण की आशा है
पंक्ति ये ऐसी बन पड़ी है।

-भगवत शरण श्रीवास्तव "शरण"

इस रचना पर अपने विचार लिखें    दूसरों के विचार पढ़ें 

अंजुमनउपहारकाव्य चर्चाकाव्य संगमकिशोर कोनागौरव ग्राम गौरवग्रंथदोहेरचनाएँ भेजें
नई हवा पाठकनामा पुराने अंक संकलन हाइकु हास्य व्यंग्य क्षणिकाएँ दिशांतर समस्यापूर्ति

© सर्वाधिकार सुरक्षित
अनुभूति व्यक्तिगत अभिरुचि की अव्यवसायिक साहित्यिक पत्रिका है। इसमें प्रकाशित सभी रचनाओं के सर्वाधिकार संबंधित लेखकों अथवा प्रकाशकों के पास सुरक्षित हैं। लेखक अथवा प्रकाशक की लिखित स्वीकृति के बिना इनके किसी भी अंश के पुनर्प्रकाशन की अनुमति नहीं है। यह पत्रिका प्रत्येक सोमवार को परिवर्धित होती है

hit counter