अंजुमनउपहारकाव्य संगमगीतगौरव ग्राम गौरवग्रंथदोहे पुराने अंक संकलनअभिव्यक्ति कुण्डलियाहाइकुहास्य व्यंग्यक्षणिकाएँदिशांतर

नव वर्ष अभिनंदन

नया वर्ष लेकर आया है

         

नया वर्ष लेकर आया है
सुंदर नवल प्रभात
आशाओं के पंख उगे हैं
सपनों की बारात

कलरव करती सोन चिरैया
फूल करें अठखेली
रंगों का संसार खिला है
पुरवैया अलबेली
घूँघट पट से नयन झाँकते
बिखराएँ पारिजात

धूप थिरकती तितली जैसी
झुरमुट शरमाया जाता है
भौंरे बाँटें परिणय पाती
सौरभ रस छलका जाता है
अंबर भी सौ-सौ हाथों से

भेजे शुभ सौग़ात

काट निराशा का अंधियारा
नया एक संसार बसाएँ
हिंसा घृणा द्वेष भय त्यागें
स्नेह प्यार का दीप जलाएँ
सबके घर आँगन में बरसे
खुशियों की बरसात

गिरीशचंद्र श्रीवास्तव

  

नववर्ष

नया वर्ष शुभ मंगलमय हो निष्कंटक हो मार्ग पथिक का
जिधर बढ़े पग उधर विजय हो।

खींची हुई काली रेखाएँ
पलक झपकते ही मिट जाएँ।
गरज रहे ये प्रलयंकारी
आतंकी बादल छट जाएँ।
प्रात: ही स्वर्णिम किरणों में
दृष्टि तुम्हारी ज्योतिर्मय हो।
नया वर्ष शुभ मंगलमय हो

जाति धर्म की खड़ी शिलाएँ।
गल-गल पिघल स्वयं बह जाएँ।
भेदभाव की चिर प्राचीरें
एक-एक कर सब ढह जाएँ।
घृणा द्वेष के मरुथल मरुथल
प्रणय सुमन खिल उठें अभय हो
नया वर्ष शुभ मंगलमय हो

नूतन वर्ष पुरातन चिंतन।
आह्लादित है जन-जन जीवन।
सत्यम शिवम सुंदरम का हो
मानस-मानस नव परिवर्तन।
बीते सुख दुख क्षण विस्मृत हों
आगत प्रतिपल क्षण मधुमय हों।

नव प्रभात का कर आलिंगन।
नए वर्ष का स्वागत वंदन।
गत को विनत प्रणाम हमारा
आगत का शत-शत अभिनंदन।
शक्ति प्रदान करे माँ ऐसी
तेरे स्वर में स्वर गतिमय हो।
नया वर्ष शुभ मंगलमय हो।

प्रेमचंद्र सक्सेना 'प्राणाधार'
16 फ़रवरी 2005

 

इस रचना पर अपने विचार लिखें    दूसरों के विचार पढ़ें 

अंजुमनउपहारकाव्य चर्चाकाव्य संगमकिशोर कोनागौरव ग्राम गौरवग्रंथदोहेरचनाएँ भेजें
नई हवा पाठकनामा पुराने अंक संकलन हाइकु हास्य व्यंग्य क्षणिकाएँ दिशांतर समस्यापूर्ति

© सर्वाधिकार सुरक्षित
अनुभूति व्यक्तिगत अभिरुचि की अव्यवसायिक साहित्यिक पत्रिका है। इसमें प्रकाशित सभी रचनाओं के सर्वाधिकार संबंधित लेखकों अथवा प्रकाशकों के पास सुरक्षित हैं। लेखक अथवा प्रकाशक की लिखित स्वीकृति के बिना इनके किसी भी अंश के पुनर्प्रकाशन की अनुमति नहीं है। यह पत्रिका प्रत्येक सोमवार को परिवर्धित होती है

hit counter