राम फिर आना पड़ेगा

 

काल कलि में, जन्म दिन अपना मनाने
राम! फिर आना पड़ेगा.

तुम अगर चाहो, बनूँ शबरी
बसूँ बन, जन्म सारा
या अहिल्या-बुत बनी
तकती रहूँ प्रभु पथ तुम्हारा
वेद-व्याख्याएँ मगर होंगी
पुनः आकर सुनानी
ज्यों न मेरा देश भोगे
फिर व्यथा जानी-अजानी

चिर पिपासा शुष्क नयनों की बुझाने
देव! फिर आना पड़ेगा

सिया हित तुमने सियावर
जलधि-जल पर सेतु बाँधा
और रावण से छुड़ाया
पार कर हर एक बाधा
कर रही हैं अब प्रतीक्षा
आज की सहमी सियाएँ
ज़ुल्म की फरियाद लेकर
वे भला किस द्वार जाएँ?

एक पुल उनकी सुरक्षा हित बनाने
नाथ! फिर आना पड़ेगा

धन्य त्रेता-युग हुआ तब
धन्य वो नगरी अयोध्या
जन्म लेकर तात! तुमने
सत्य का जब बीज बोया
फल उड़ा लाई उसी का
रामनामी श्वेत चादर
ओढ़ जिसको फिर रहे
पापी-कुटिल, चालाक-पामर

आवरण उन खल मुखौटों से हटाने
आर्य! फिर आना पड़ेगा

- कल्पना रामानी
१ अप्रैल २०१९२२ अप्रैल २०१३

इस रचना पर अपने विचार लिखें    दूसरों के विचार पढ़ें 

अंजुमनउपहारकाव्य चर्चाकाव्य संगमकिशोर कोनागौरव ग्राम गौरवग्रंथदोहेरचनाएँ भेजें
नई हवा पाठकनामा पुराने अंक संकलन हाइकु हास्य व्यंग्य क्षणिकाएँ दिशांतर समस्यापूर्ति

© सर्वाधिकार सुरक्षित
अनुभूति व्यक्तिगत अभिरुचि की अव्यवसायिक साहित्यिक पत्रिका है। इसमें प्रकाशित सभी रचनाओं के सर्वाधिकार संबंधित लेखकों अथवा प्रकाशकों के पास सुरक्षित हैं। लेखक अथवा प्रकाशक की लिखित स्वीकृति के बिना इनके किसी भी अंश के पुनर्प्रकाशन की अनुमति नहीं है। यह पत्रिका प्रत्येक सोमवार को परिवर्धित होती है

hit counter