अंजुमनउपहारकाव्य संगमगीतगौरव ग्राम गौरवग्रंथदोहे पुराने अंक संकलनअभिव्यक्ति कुण्डलियाहाइकुहास्य व्यंग्यक्षणिकाएँदिशांतर

राखी का पर्व

रक्षाबंधन

भारत प्यारा देश हमारा
लगता पर्वों की शोभा से न्यारा
इन पर्वों की ज्योति से जगती
नई स्फूर्ति, नया उजियारा
राखी के नाजुक धागों में
समा जाये यह अपनत्व हमारा
छोड़ भूत के विद्वेष वैर को
भारत समरस होता सारा
महिमा इन रक्षा सूत्रों की
है विख्यात इतिहासों में
बाँधी राखी शची ने रण में
ताकि विजय मिली प्रयासों में
मुगल हुमायूँ तक पिघल गया
पाकर राखी राजपूतानी की
चल पड़ा रक्षा को तब
लाज रखी महान निशानी की
गर न वो यूनानी राखी आती
जिसने पोरस को भी बाँध दिया
तो शायद होता नहीं सिकंदर
जिसको पुरु ने जीवन दान दिया
बांधे भगिनी राखी जब सबको
ले प्रण रक्षा का भाई तब तो
भारतीय संस्कृति का अनूठा बंधन
जो न अब तक समझ आया जग को
आज जरूरत है हम सबको
खुद को इस राखी में पिरोने की
संगठित होकर बनें विजयी
गयी बेला अब सोने की
आओ रक्षाबंधन पर बांध जायें
हम इस अटल प्राण में
"इदं न मम राष्ट्राय स्वाहा" हमेशा
रखेंगे स्मरण मन में

--दीपक भारत दीप
६ अगस्त २०१२

इस रचना पर अपने विचार लिखें    दूसरों के विचार पढ़ें 

अंजुमनउपहारकाव्य चर्चाकाव्य संगमकिशोर कोनागौरव ग्राम गौरवग्रंथदोहेरचनाएँ भेजें
नई हवा पाठकनामा पुराने अंक संकलन हाइकु हास्य व्यंग्य क्षणिकाएँ दिशांतर समस्यापूर्ति

© सर्वाधिकार सुरक्षित
अनुभूति व्यक्तिगत अभिरुचि की अव्यवसायिक साहित्यिक पत्रिका है। इसमें प्रकाशित सभी रचनाओं के सर्वाधिकार संबंधित लेखकों अथवा प्रकाशकों के पास सुरक्षित हैं। लेखक अथवा प्रकाशक की लिखित स्वीकृति के बिना इनके किसी भी अंश के पुनर्प्रकाशन की अनुमति नहीं है। यह पत्रिका प्रत्येक सोमवार को परिवर्धित होती है

hit counter