अंजुमनउपहारकाव्य संगमगीतगौरव ग्राम गौरवग्रंथदोहे पुराने अंक संकलनअभिव्यक्ति कुण्डलियाहाइकुहास्य व्यंग्यक्षणिकाएँदिशांतर

     1  दीप माटी के जलाएँ

दीप माटी के फिर से जलाएँ प्रिये
ये दिवाली जड़ों से ही जुड़ना जो है
रस्म - त्योहार अपने मनाते चलें
इस धरा पे हमें प्राण! रहना जो है

हम तो विकसित हुए लोग कहते सभी
ऋण तो माटी का हमपर अधिक है मगर
हम चले जा रहे पर कहाँ दिग्भ्रमित
लक्ष्य अपना है क्या, कौन-सी है डगर !
सबसे अच्छे बनाये थे हम रास्ते
उसपे चलके हमें फिर सँभरना जो है!

छोड़ धरती को, नभ में न विचरण करें
क्या ये संभव कि माटी -बिना हम जियें !
छोड़ जननी, बछड़ू हम बने अन्य के ?
त्याग गंगा को, नाली का पानी पियें ?
माथ माटी चढ़ाएँ, नमन भी करें
इसकी गोदी में हमको विहरना जो है

लो,चकाचौंध चारों तरफ छा रही
है मगर मन ये अपना तो बेचैन ही
धन की बारिश हुई जा रही है मगर
हम बिना नींद, सोये मुंदे नैन ही
नेह के दीप फिर से जलाएँ प्रिये
प्रेम से -प्यार से साथ रहना जो है!

- हरिनारायण सिंह हरि
१ नवंबर २०२०

 

इस रचना पर अपने विचार लिखें    दूसरों के विचार पढ़ें 

अंजुमनउपहारकाव्य चर्चाकाव्य संगमकिशोर कोनागौरव ग्राम गौरवग्रंथदोहेरचनाएँ भेजें
नई हवा पाठकनामा पुराने अंक संकलन हाइकु हास्य व्यंग्य क्षणिकाएँ दिशांतर समस्यापूर्ति

© सर्वाधिकार सुरक्षित
अनुभूति व्यक्तिगत अभिरुचि की अव्यवसायिक साहित्यिक पत्रिका है। इसमें प्रकाशित सभी रचनाओं के सर्वाधिकार संबंधित लेखकों अथवा प्रकाशकों के पास सुरक्षित हैं। लेखक अथवा प्रकाशक की लिखित स्वीकृति के बिना इनके किसी भी अंश के पुनर्प्रकाशन की अनुमति नहीं है। यह पत्रिका प्रत्येक सोमवार को परिवर्धित होती है

hit counter