अंजुमनउपहारकाव्य संगमगीतगौरव ग्राम गौरवग्रंथदोहे पुराने अंक संकलनअभिव्यक्ति कुण्डलियाहाइकुहास्य व्यंग्यक्षणिकाएँदिशांतर


श्यामल मत्तगयंद
 

 

अम्बर में फिरने लगे, श्यामल मत्तगयन्द।
देख रसा पढ़ने लगी, खुशहाली के छंद।
खुशहाली के छंद, मगन हो चपला नाची।
उठ बैठे तज नींद, कुम्भकर्णी हल माची।
कह 'मिस्टर कविराय', वृष्टि ने रचा स्वयंवर।
कोटिक बजे मृदंग, नाद गूँजा छिति अम्बर।

निखरी सँवरी लग रही, आज समूची सृष्टि।
कैसा जादू कर गयी, जादूगरनी वृष्टि।
जादूगरनी वृष्टि, नैन से करे इशारे।
अनगिन तड़ित कमन्द, पकड़ उतरे जलधारे।
कह 'मिस्टर कविराय', शस्य श्यामलता बिखरी।
कर सोलह श्रृंगार, प्रकृति बाला है निखरी।

कजरारे घन देखकर, गोचर हुए विभोर।
वीरबहूटी केंचुए, दादुर चातक मोर।
दादुर चातक मोर, क्रौञ्च क्रे क्रे कर बोले।
नभ छू रहे पतंग, कर्ण रस झिल्ली घोले।
कह 'मिस्टर कविराय', चले आतप पर आरे।
झूम झूम कर वृष्टि, करें जलधर कजरारे।

- रामशंकर वर्मा
२८ जुलाई २०१४

इस रचना पर अपने विचार लिखें    दूसरों के विचार पढ़ें 

अंजुमनउपहारकाव्य चर्चाकाव्य संगमकिशोर कोनागौरव ग्राम गौरवग्रंथदोहेरचनाएँ भेजें
नई हवा पाठकनामा पुराने अंक संकलन हाइकु हास्य व्यंग्य क्षणिकाएँ दिशांतर समस्यापूर्ति

© सर्वाधिकार सुरक्षित
अनुभूति व्यक्तिगत अभिरुचि की अव्यवसायिक साहित्यिक पत्रिका है। इसमें प्रकाशित सभी रचनाओं के सर्वाधिकार संबंधित लेखकों अथवा प्रकाशकों के पास सुरक्षित हैं। लेखक अथवा प्रकाशक की लिखित स्वीकृति के बिना इनके किसी भी अंश के पुनर्प्रकाशन की अनुमति नहीं है। यह पत्रिका प्रत्येक सोमवार को परिवर्धित होती है

hit counter