घिर-घिर आई कारी बदरिया

घिर-घिर आई रे कारी बदरिया
रसभरी बदरी छाई
रिमझिम रिमझिम मेघा बरसे
पद पायल खनकाई

कुहू कुहू बोले रे काली कोयलिया
पपीहा टेर लगाई
मोर मोरनी कानन नाचे
देखत मन हर्षाई

सब के पिया परदेश गए हैं
संदेसवा नहीं आई
हमारे पिया सावन में पधारे
सखियां देत बधाई

हरी हरी चूड़ियां खनखन खनके
धानी चुनर लहराई
हाथ में साजे मेंहदी बूटे
नैनन कजरा लगाई

कदम की डाली हिंडोला परयो है
हौले हौले से झुलाई
सजना हमारे पेंग बढ़ावे
जिय हमरो हुलसाई

घिर घिर आई रे कारी बदरिया
रसभरी बदरी छाई

- ऋतुप्रिया खरे
९ अगस्त २०२०

इस रचना पर अपने विचार लिखें    दूसरों के विचार पढ़ें 

अंजुमनउपहारकाव्य चर्चाकाव्य संगमकिशोर कोनागौरव ग्राम गौरवग्रंथदोहेरचनाएँ भेजें
नई हवा पाठकनामा पुराने अंक संकलन हाइकु हास्य व्यंग्य क्षणिकाएँ दिशांतर समस्यापूर्ति

© सर्वाधिकार सुरक्षित
अनुभूति व्यक्तिगत अभिरुचि की अव्यवसायिक साहित्यिक पत्रिका है। इसमें प्रकाशित सभी रचनाओं के सर्वाधिकार संबंधित लेखकों अथवा प्रकाशकों के पास सुरक्षित हैं। लेखक अथवा प्रकाशक की लिखित स्वीकृति के बिना इनके किसी भी अंश के पुनर्प्रकाशन की अनुमति नहीं है। यह पत्रिका प्रत्येक सोमवार को परिवर्धित होती है

hit counter