गुझियों की सौगात

 

 
चटके टेसू फूल हैं, रंग खिले चहुँ ओर
गुझियों की सौगात ले, आयी होली भोर

पकवानों के पर्व का, कोई जोड़ न तोड़
केसर वाले पाग की, गुझियां हैं बेजोड़

होली आयी साथ ले, इक मीठी सी याद
मुँह में है घुलने लगा, फिर गुझियों का स्वाद

चौके से आने लगी, ख़ुशबू बड़ी कमाल
चाची, भाभी, माँ तले, गुझिया मठरी लाल

भैया भाभी से कहें, सुन लो इक फ़रियाद
केसर का भी हो ज़रा, गुझियों में कुछ स्वाद

बेटी को माँ से मिली, टीप जड़ी यह बात
गुझियों में रखना सही, शक्कर का अनुपात

दादा दादी से करें, फिर-फिर ये मनुहार
गुझियों से मेरा अभी, भरा नहीं मन यार

फाग खेलने आ गए, सब के सब हुरियार
हुई भंग के रंग में, गुझियों की दरकार

मावा,मेवा से बनी, गुझिया खूब कमाल
बच्चे पीछे रह गए, बाबा खींचे थाल

है कोरोना की लहर, रखना होगा याद
दो ग़ज़ की रख दूरियाँ, लें गुझियों का स्वाद

- आभा खरे
१ मार्च २०२१

इस रचना पर अपने विचार लिखें    दूसरों के विचार पढ़ें 

अंजुमनउपहारकाव्य चर्चाकाव्य संगमकिशोर कोनागौरव ग्राम गौरवग्रंथदोहेरचनाएँ भेजें
नई हवा पाठकनामा पुराने अंक संकलन हाइकु हास्य व्यंग्य क्षणिकाएँ दिशांतर समस्यापूर्ति

© सर्वाधिकार सुरक्षित
अनुभूति व्यक्तिगत अभिरुचि की अव्यवसायिक साहित्यिक पत्रिका है। इसमें प्रकाशित सभी रचनाओं के सर्वाधिकार संबंधित लेखकों अथवा प्रकाशकों के पास सुरक्षित हैं। लेखक अथवा प्रकाशक की लिखित स्वीकृति के बिना इनके किसी भी अंश के पुनर्प्रकाशन की अनुमति नहीं है। यह पत्रिका प्रत्येक सोमवार को परिवर्धित होती है

hit counter