मातृभाषा के प्रति


हिदी बोलें पढ़ें, लिखें सब

संस्कृत है वटवृक्ष राष्ट्र की फैली सरल जटाएँ
असमी, उड़िया, गुजराती औ मलयालम भाषाएँ
तमिल, तेलुगू, कन्नड़ की सुंदर-सी शाखाएँ
सब में मधु घोला है सारी अमृत ही बरसाएँ।
इनको छोड़ पराई माई कैसे गले लगाएँ
अपनी भाषा पढ़ें, लिखेँ औ अपनी ही अपनाएँ।

जहाँ किसी ने अपनी माँ का आदर नहीं किया है
कहो कहाँ पर गरल अयश का उसने नहीं पिया है
गौरव मिलता उसी वीर को जिसने माँ का मान किया
माँ की खातिर खुद को जिसने हँस-हँस के कुर्बान किया
उस माँ को ठुकराकर कैसे गीत और के गाएँ?
हिदी बोलें पढ़ें, लिखें सब हिंदी को अपनाएँ।

अपनी आज़ादी की खातिर अपनी ही भाषाएँ
लड़ने वाले वीरों के हित करती रहीं दुआएँ
और बाँचती रहीं सदा ही उनकी अमर कथाएँ
अंग्रेज़ी ने कब आँकी हैं जन-मन की पीड़ाएँ
फिर क्यों इतनी ममता उससे ,क्योंकर मोह दिखाएँ ?
हिदी बोलें पढ़ें ,लिखें सब हिंदी को अपनाएँ।

अपनी सरिता का जल पीते ,अपना अन्न उगाते
अपनी धरती का हर कोना फ़सलों से लहराते
अपनी भाषाएँ हैं अपनी परम पुनीत ऋचाएँ
अपनेपन की हो सकती हैं इनसे ही आशाएँ
अब तो और नहीं इंग्लिश की फैलें जटिल लताएँ।
हिदी बोलें पढ़ें ,लिखें सब हिंदी को अपनाएँ।

-डॉक्टर गंगाप्रसाद शर्मा 'गुणशेखर'
१२ सितंबर २०११

 

इस रचना पर अपने विचार लिखें    दूसरों के विचार पढ़ें 

अंजुमनउपहारकाव्य चर्चाकाव्य संगमकिशोर कोनागौरव ग्राम गौरवग्रंथदोहेरचनाएँ भेजें
नई हवा पाठकनामा पुराने अंक संकलन हाइकु हास्य व्यंग्य क्षणिकाएँ दिशांतर समस्यापूर्ति

© सर्वाधिकार सुरक्षित
अनुभूति व्यक्तिगत अभिरुचि की अव्यवसायिक साहित्यिक पत्रिका है। इसमें प्रकाशित सभी रचनाओं के सर्वाधिकार संबंधित लेखकों अथवा प्रकाशकों के पास सुरक्षित हैं। लेखक अथवा प्रकाशक की लिखित स्वीकृति के बिना इनके किसी भी अंश के पुनर्प्रकाशन की अनुमति नहीं है। यह पत्रिका प्रत्येक सोमवार को परिवर्धित होती है

hit counter