पिता की तस्वीर
पिता को समर्पित कविताओं का संकलन

 

पिताजी

सड़क
चल रही है मेरे संग
तब से
जब मैंने सीखा था चलना।

उँगलियाँ थामे हुए
अपने पिता की,
कुछ हर्षित-सा
कुछ भयभीत-सा
मैंने सीखा था चलना।

आज जब चल पाता हूँ
बिन पकड़े उँगलियाँ,
ज़रूरत महसूस होती है
और भी अधिक।

ज़्यादा सक्षम हूँ,
बचपन के मुकाबले
कहीं ज़्यादा,
पर भय का रूप
नहीं बदला है,
हाँ, विस्तार हो गया है।

बचपन में जब
गिर जाता था चलते-चलते,
आँसू छलक आते थे,
पर पिता के संग होने से
हौसला रहता था।
पिता द्वारा
''मेरा बहादुर बेटा''
कहने भर से चुप हो जाता था।

आज पिता के सामने
नहीं बाँट पाता
अपना दर्द
जब सशक्त होनी
चाहिए थी
मेरी उँगलियाँ,
जिन्हें थामकर
पिता को गर्व होता-

ढूँढ रहा हूँ अपना मुकाम,
ताकि एक दिन
पिता को देख सकूँ
गर्व करता हुआ
मुझ पर,
जिससे जुड़े स्वप्न
हिस्सा हैं
उनके जीवन का।

--दीपक कुमार
९ जून २००८


इस रचना पर अपने विचार लिखें    दूसरों के विचार पढ़ें 

अंजुमनउपहारकाव्य चर्चाकाव्य संगमकिशोर कोनागौरव ग्राम गौरवग्रंथदोहेरचनाएँ भेजें
नई हवा पाठकनामा पुराने अंक संकलन हाइकु हास्य व्यंग्य क्षणिकाएँ दिशांतर समस्यापूर्ति

© सर्वाधिकार सुरक्षित
अनुभूति व्यक्तिगत अभिरुचि की अव्यवसायिक साहित्यिक पत्रिका है। इसमें प्रकाशित सभी रचनाओं के सर्वाधिकार संबंधित लेखकों अथवा प्रकाशकों के पास सुरक्षित हैं। लेखक अथवा प्रकाशक की लिखित स्वीकृति के बिना इनके किसी भी अंश के पुनर्प्रकाशन की अनुमति नहीं है। यह पत्रिका प्रत्येक सोमवार को परिवर्धित होती है

hit counter