बरसात

वर्षा मंगल
 

कितनी चिन्ताओं ने
मन में फन फैलाए,
तन को छूकर निकली
जब-जब बरसात।

कितनी चिप-चिप-चिप औ
उमस भरे मौसम में
बहती खपरैलों में
जमा हुई गंदगी;
टिपिर-टिपिर सारा घर
शीलन में डूब गया
गाँव में घर-घर की
ऐेसी ही जिन्दगी;
मन तो अनुरागी है
राग पिए, राग जिए
बारिस ही जनती है
अपना परभात।

स्मृतियों ने मन में
चित्र उकेरे कितने
चहल-पहल के उत्सव
निशदिन की बात;
बँट-बँट छोटे-छोटे
खेत हुए अनबन में
खाली होते जाते
दोनो ही हाथ;
बिजली की लप-लप-लप
छाती को चीर रही
पूरी निर्दयता से
करती संघात।

-राजा अवस्थी
३० जुलाई २०१२

इस रचना पर अपने विचार लिखें    दूसरों के विचार पढ़ें 

अंजुमनउपहारकाव्य चर्चाकाव्य संगमकिशोर कोनागौरव ग्राम गौरवग्रंथदोहेरचनाएँ भेजें
नई हवा पाठकनामा पुराने अंक संकलन हाइकु हास्य व्यंग्य क्षणिकाएँ दिशांतर समस्यापूर्ति

© सर्वाधिकार सुरक्षित
अनुभूति व्यक्तिगत अभिरुचि की अव्यवसायिक साहित्यिक पत्रिका है। इसमें प्रकाशित सभी रचनाओं के सर्वाधिकार संबंधित लेखकों अथवा प्रकाशकों के पास सुरक्षित हैं। लेखक अथवा प्रकाशक की लिखित स्वीकृति के बिना इनके किसी भी अंश के पुनर्प्रकाशन की अनुमति नहीं है। यह पत्रिका प्रत्येक सोमवार को परिवर्धित होती है

hit counter