नेह बदरिया

वर्षा मंगल
 


कैसे चहके प्रेम चिरैया
तपते रेगिस्तानों में
अब तो बरसो नेह बदरिया
रिश्तों के खलिहानों में

धन वैभव की बिजली चमकी
भूली बातें ज्ञान धरम की
माया हर चौराहे मन को
कथा सुनाती दिशा भरम की

काश पारखी नज़र देख ले
शाप छुपे वरदानों में

बंजर है ममता का सीना
नयी लहर ने आँचल छीना
आज़ादी और मनमानी में
एक ज़रा सा पर्दा झीना

कैसे फूल खिलेंगे कोमल
स्वारथ के वीरानों में

अहम् भरे झोंके झुलसाते
सूख रहे सब दिल के नाते
बंटवारे के बोझ तले ही
मुखिया के कंधे झुक जाते

उफन रहा लालच का सागर
छेद हुए जलयानों में

-संध्या सिंह
३० जुलाई २०१२

इस रचना पर अपने विचार लिखें    दूसरों के विचार पढ़ें 

अंजुमनउपहारकाव्य चर्चाकाव्य संगमकिशोर कोनागौरव ग्राम गौरवग्रंथदोहेरचनाएँ भेजें
नई हवा पाठकनामा पुराने अंक संकलन हाइकु हास्य व्यंग्य क्षणिकाएँ दिशांतर समस्यापूर्ति

© सर्वाधिकार सुरक्षित
अनुभूति व्यक्तिगत अभिरुचि की अव्यवसायिक साहित्यिक पत्रिका है। इसमें प्रकाशित सभी रचनाओं के सर्वाधिकार संबंधित लेखकों अथवा प्रकाशकों के पास सुरक्षित हैं। लेखक अथवा प्रकाशक की लिखित स्वीकृति के बिना इनके किसी भी अंश के पुनर्प्रकाशन की अनुमति नहीं है। यह पत्रिका प्रत्येक सोमवार को परिवर्धित होती है

hit counter