होली
है
!!

 

फागुनी बयार में


चैत की गुहार पे,
फागुनी बयार में
मद भरे झुके नयन
प्रिय तुम्हारी आस में
टेसुओं के फूल से
बूँद बूँद घुल रहे।

चहुँ दिशा अबीर है
फाग का खुमार है
ढोलकी की थाप पर
प्रिय तुम्हारी राह में
ये रुके रुके कदम
डगमगाए चल रहे।

प्रीत का गुलाल है
व्याकुल मन प्राण है
हूक हीय उठ रही
प्रिय तुम्हारी चाह में
ओढ़नी की ओट में
साँस साँस जल रही।

पारुल चांद पुखराज
१७ मार्च २००८

इस रचना पर अपने विचार लिखें    दूसरों के विचार पढ़ें 

अंजुमनउपहारकाव्य चर्चाकाव्य संगमकिशोर कोनागौरव ग्राम गौरवग्रंथदोहेरचनाएँ भेजें
नई हवा पाठकनामा पुराने अंक संकलन हाइकु हास्य व्यंग्य क्षणिकाएँ दिशांतर समस्यापूर्ति

© सर्वाधिकार सुरक्षित
अनुभूति व्यक्तिगत अभिरुचि की अव्यवसायिक साहित्यिक पत्रिका है। इसमें प्रकाशित सभी रचनाओं के सर्वाधिकार संबंधित लेखकों अथवा प्रकाशकों के पास सुरक्षित हैं। लेखक अथवा प्रकाशक की लिखित स्वीकृति के बिना इनके किसी भी अंश के पुनर्प्रकाशन की अनुमति नहीं है। यह पत्रिका प्रत्येक सोमवार को परिवर्धित होती है

hit counter