होली
है
!!

 

 

 

 

पी संग होली


 

छलक-छलक रंग छितरा के,
पी मोसे छली-छबि छिपा के,
जो नैनन निश्छलता भर कर,
बाँध मुझे भरमा रहे हो,
निज दरस का रस दिखला के,
प्रेम इंगित इठला रहे हो,
तो जान लो कर लाख मनचाही,
न चले है कपट इह कन्हाई,
सरक-सरक चल छोड़ मोरी कंठी,
न निरख नसि चल हट पाखंडी,
रिझत-रिझत तोरे नैना रपटे,
खिजत-खिजत मोरी चूड़ी़ चटके,
छल-रंग भरी अपनी पिचकारी,
मोड़ मोसे निज छटंक निराली,
हुन माफ़ी माँगत फिरो न बैरी,
होली दिवस बरजोरी कैरी?
हिय सिँगारो ले उर की प्रीति,
चल मान हार मान मैं ही जीती,
पर तुम बिन जो मैं पूरी अधूरी,
राग-रंग संग पाटो इह दूरी,
घुलत-घुलत गुड़ से तोरे बैना,
चुगत-चुगत मिसरिम मन-मैना,
इस होली मोरी चूनर रंग दे,
खिलत-खिलत हो रस भरे रैना।

स्वाती भलोटिया
१७ मार्च २००८

इस रचना पर अपने विचार लिखें    दूसरों के विचार पढ़ें 

अंजुमनउपहारकाव्य चर्चाकाव्य संगमकिशोर कोनागौरव ग्राम गौरवग्रंथदोहेरचनाएँ भेजें
नई हवा पाठकनामा पुराने अंक संकलन हाइकु हास्य व्यंग्य क्षणिकाएँ दिशांतर समस्यापूर्ति

© सर्वाधिकार सुरक्षित
अनुभूति व्यक्तिगत अभिरुचि की अव्यवसायिक साहित्यिक पत्रिका है। इसमें प्रकाशित सभी रचनाओं के सर्वाधिकार संबंधित लेखकों अथवा प्रकाशकों के पास सुरक्षित हैं। लेखक अथवा प्रकाशक की लिखित स्वीकृति के बिना इनके किसी भी अंश के पुनर्प्रकाशन की अनुमति नहीं है। यह पत्रिका प्रत्येक सोमवार को परिवर्धित होती है

hit counter