राममय हो जाए तो

 

जिन्दगी गर राममय हो जाये तो
बिन्दु जो खुद सिन्धु में
मिल जाये तो

गर सर्मपण हो सके हनुमान सा
भक्त भी हो जायेगा भगवान सा
राममय संसार का ही अर्थ है
राम का आधार तो आदर्श है
शक्ति हो फिर भी न कोई गर्व हो
राममय उज्जवल हृदय
मिल जाये तो

प्रेम पूजा और प्रजा का ध्यान हो
नारि का घर-घर जो सम्मान हो
राम मर्यादा में बँधने की कला
जिसने पाई वो ही धरती पर फला
हो सफल मानव की इस धरती पे पूजा
यह कला गर साँस में
घुल जाये तो,

-उमेश मौर्य
२२ अप्रैल २०१३

इस रचना पर अपने विचार लिखें    दूसरों के विचार पढ़ें 

अंजुमनउपहारकाव्य चर्चाकाव्य संगमकिशोर कोनागौरव ग्राम गौरवग्रंथदोहेरचनाएँ भेजें
नई हवा पाठकनामा पुराने अंक संकलन हाइकु हास्य व्यंग्य क्षणिकाएँ दिशांतर समस्यापूर्ति

© सर्वाधिकार सुरक्षित
अनुभूति व्यक्तिगत अभिरुचि की अव्यवसायिक साहित्यिक पत्रिका है। इसमें प्रकाशित सभी रचनाओं के सर्वाधिकार संबंधित लेखकों अथवा प्रकाशकों के पास सुरक्षित हैं। लेखक अथवा प्रकाशक की लिखित स्वीकृति के बिना इनके किसी भी अंश के पुनर्प्रकाशन की अनुमति नहीं है। यह पत्रिका प्रत्येक सोमवार को परिवर्धित होती है

hit counter