अंजुमनउपहारकाव्य संगमगीतगौरव ग्राम गौरवग्रंथदोहे पुराने अंक संकलनअभिव्यक्ति कुण्डलियाहाइकुहास्य व्यंग्यक्षणिकाएँदिशांतर

nava vaYa- AiBanaMdna
2007

 नया वर्ष

नये वर्ष का शुभ दिन आए

देखो नया वर्ष है आया
खुशियों की सौग़ात है लाया
बीते दिन सब भूल-भाल कर
नये वर्ष को करें नमन हम।

नयी सुबह की करें प्रतीक्षा
सिर पर है आ गई परीक्षा
पढ़ने का है मौसम आया
देखो नया वर्ष है आया।

नये-नये संकल्प करें हम
जन-जन के संताप हरे हम
अपना-अपना स्वार्थ छोड़कर
अंधकार के बंध तोड़कर
मिलकर गीत अनोखा गाया
देखो नया वर्ष है आया।

नये वर्ष में पढ़ना-लिखना
फिर चाहे तुम मस्ती करना
करना अपने वादे पूरे
जिससे हम ना रहें अधूरे
छह हो विदा सात है आया
खुशियों की सौग़ात है लाया
देखो नया वर्ष है आया।

कु. मीनू तोमर
कक्षा- 11

1 जनवरी 2007         

खुशियों की बारात सजाए
कभी हँसाए, कभी रुलाए
जीवन का यह चक्र चलाए
नये वर्ष का शुभ दिन आए।

सबके मन से स्वार्थ मिटाए
ऊँच-नीच का भेद भगाए
भाषा की दीवार तोड़कर
संस्कृति की सरिता लहराए
नये वर्ष का शुभ दिन आए।

जीव-जंतु सब मोद मनाएं
पेडों पर अच्छे फल आएं
आपस के मतभेद मिटाकर
मन भारत माँ के गुण गाए
नये वर्ष का शुभ दिन आए।

कु. मोनिका कलोसिया
कक्षा- 11

 

केन्द्रीय विद्यालय प्रतिभूति कागज कारखाना होशंगाबाद में कार्यशाला के अन्तर्गत इन छात्राओं ने ये कविताएँ लिखी हैं

  

नये वर्ष का संदेश

आया नववर्ष, आया नववर्ष
ढेरों खुशियाँ लाया नववर्ष
बीत गया पुराना साल
लेकर सारे ग़म मलाल
देखो पुराने साल की माया
कुछ को हँसाया कुछ को रुलाया
देकर गया बस हमें संदेश
करना नहीं किसी से द्वेष।
व्यर्थ है सब दौलत की माया
यदि अपने आत्मसम्मान को ठुकराया
करके जीवने के उसूलों से समझौता
जीवन में कभी कोई कार्य न होता
समय है सबसे बड़ा चाँदी-सोना
इस खज़ाने को कभी न खोना
विद्या एक अमूल्य खज़ाना है
बाँटकर इसे निरंतर बढ़ाना है।
खूब पढ़ें हम मन लगाकर
मन के सारे विकार मिटाकर
व्यर्थ की बातों से न होना विचलित
करना हमेशा ग़लतियों का प्रायश्चित
पुराने साल में खूब मचे हंगामे
अमिताभ आए बिस्तर पर
सानियां बन गईं टेनिस सनसनी
द्रविड बने नये कप्तान
सौरभ को भी मिल गया मैदान
ऐश्वर्या को मिला सम्मान
आई धूम, गुरु और उमरावजान।
हिमेश रेशमियां ने गाया सुरूर
देश भर में हो गए मशहूर
सलमान खान ने किया शिकार
महंगा पड़ा उन्हें यह विचार
हवालात की खाई हवा
सबसे मिली वफ़ा ही वफ़ा
बनी मिस इंडिया नेहा कपूर
दुनिया को भाई पेरिठ उन्नूर।
नया वर्ष है जश्न मनाओ
खेलो कूदो नाचो गाओ
पहले कर लो खूब पढ़ाई
फिर नव वर्ष मनाना भाई।

अंकिता भदौरिया
कक्षा- ग्यारह
1 जनवरी 2007

 
a

इस रचना पर अपने विचार लिखें    दूसरों के विचार पढ़ें 

अंजुमनउपहारकाव्य चर्चाकाव्य संगमकिशोर कोनागौरव ग्राम गौरवग्रंथदोहेरचनाएँ भेजें
नई हवा पाठकनामा पुराने अंक संकलन हाइकु हास्य व्यंग्य क्षणिकाएँ दिशांतर समस्यापूर्ति

© सर्वाधिकार सुरक्षित
अनुभूति व्यक्तिगत अभिरुचि की अव्यवसायिक साहित्यिक पत्रिका है। इसमें प्रकाशित सभी रचनाओं के सर्वाधिकार संबंधित लेखकों अथवा प्रकाशकों के पास सुरक्षित हैं। लेखक अथवा प्रकाशक की लिखित स्वीकृति के बिना इनके किसी भी अंश के पुनर्प्रकाशन की अनुमति नहीं है। यह पत्रिका प्रत्येक सोमवार को परिवर्धित होती है

hit counter