अंजुमनउपहारकाव्य संगमगीतगौरव ग्राम गौरवग्रंथदोहे पुराने अंक संकलनअभिव्यक्ति कुण्डलियाहाइकुहास्य व्यंग्यक्षणिकाएँदिशांतर

सुनो रमेसर
 
सुनो रमेसर!
जहर उगलती
वह जो चिमनी देख रहे हो
ठीक वहीँ थे बाँस छरहरे।

कल ही तो समवेत स्वरों में
चुरमुर करते
बज उठते थे, सहस चिकारे
पछुआ चलते
घुप्प अँधेरे में घंटे पर
नीरवता के
जब था घुग्घू चोट मारता
सबसे पहली
काँख दबाये हँसिया
अँगनूँ चल पड़ता था
कुटकी मलते
कंचन कलई करने को
खेतों में दुपहर
चैत मास में धँस जाती थी
अक्सर गहरे।

छप्पर छानी थूनी बन
अवलम्बन देने
रक्तपात से नहीं कुल्हाड़ी के
वे हारे
चंदा पर आतंक राहु का
सुघर चाँदनी
सप्तऋषी की खाट
व्योम मन्दाकिनि की छवि
छत पर बचपन गया देखने
इन्हीं सहारे
बँसवट की दरगाह वही
जिस पर है भट्टा
भीमकाय ट्रक ट्रैक्टर ही
अब देते पहरे।

- रामशंकर वर्मा
१८ मई २०१५

इस रचना पर अपने विचार लिखें    दूसरों के विचार पढ़ें 

अंजुमनउपहारकाव्य चर्चाकाव्य संगमकिशोर कोनागौरव ग्राम गौरवग्रंथदोहेरचनाएँ भेजें
नई हवा पाठकनामा पुराने अंक संकलन हाइकु हास्य व्यंग्य क्षणिकाएँ दिशांतर समस्यापूर्ति

© सर्वाधिकार सुरक्षित
अनुभूति व्यक्तिगत अभिरुचि की अव्यवसायिक साहित्यिक पत्रिका है। इसमें प्रकाशित सभी रचनाओं के सर्वाधिकार संबंधित लेखकों अथवा प्रकाशकों के पास सुरक्षित हैं। लेखक अथवा प्रकाशक की लिखित स्वीकृति के बिना इनके किसी भी अंश के पुनर्प्रकाशन की अनुमति नहीं है। यह पत्रिका प्रत्येक सोमवार को परिवर्धित होती है

hit counter