अंजुमनउपहारकाव्य संगमगीतगौरव ग्राम गौरवग्रंथदोहे पुराने अंक संकलनअभिव्यक्ति कुण्डलियाहाइकुहास्य व्यंग्यक्षणिकाएँदिशांतर

कनहल के फूल
 
फूलों के मौसम में फिर फिर, आ जाते कनहल के फूल।
रंग-रंग में नई उमंगें, भर लाते कनहल के फूल।

धूप-पसीने से लथपथ हो, जब जीवन बोझिल होता,
शीत-छाँव बन सुरभि स्नेह की, फैलाते कनहल के फूल।

इन फूलों से शोभित होती, घर घर पूजा की थाली,
प्रभु चरणों की शोभा बनकर, इतराते कनहल के फूल।

नन्हें हाथ पकड़ डाली जब, हसरत से छूते इनको,
बाहों भरकर उन हाथों को, सहलाते कनहल के फूल।

रातों की मृदु लोरी बनते, प्रातः की पुलकित पुरवा,
बन बहार तपती दुपहर को, महकाते कनहल के फूल।

धन्य समझता माली खुद को, सींच बाग निज हाथों से,
हर्षित होता जब गुच्छों में, लहराते कनहल के फूल।

पन्नों पर ये शब्द-चित्र बन, भाव भरे नगमें गाते,
भीगे-भीगे हर कवि मन को, हुलसाते कनहल के फूल।

फूल नहीं ये देवदूत हैं, प्राणवायु के ये दाता,
हर प्राणी को सौख्य सौंप, दुख अपनाते कनहल के फूल।

मानवता के इन मित्रों ने, लंबी उम्र नहीं पाई,
मगर “कल्पना” सदा मनस में, बस जाते कनहल के फूल।

-कल्पना रामानी
१६ जून २०१४

इस रचना पर अपने विचार लिखें    दूसरों के विचार पढ़ें 

अंजुमनउपहारकाव्य चर्चाकाव्य संगमकिशोर कोनागौरव ग्राम गौरवग्रंथदोहेरचनाएँ भेजें
नई हवा पाठकनामा पुराने अंक संकलन हाइकु हास्य व्यंग्य क्षणिकाएँ दिशांतर समस्यापूर्ति

© सर्वाधिकार सुरक्षित
अनुभूति व्यक्तिगत अभिरुचि की अव्यवसायिक साहित्यिक पत्रिका है। इसमें प्रकाशित सभी रचनाओं के सर्वाधिकार संबंधित लेखकों अथवा प्रकाशकों के पास सुरक्षित हैं। लेखक अथवा प्रकाशक की लिखित स्वीकृति के बिना इनके किसी भी अंश के पुनर्प्रकाशन की अनुमति नहीं है। यह पत्रिका प्रत्येक सोमवार को परिवर्धित होती है

hit counter