|
|
|
ढूह झहरता,
रह-रह चींटी चपल उग्र है
ताप पड़ा है.. !
सुलग उठे हैं धूल-बगूले
किन्तु अड़ा है सौम्य कनेर.. !
दमन चक्र की त्वरा निरंकुश
क्रूर तपन के तेवर भारी
निःस्वर नभ की निर्जल बदली
खीझ चिढ़ी-सी
तन-मन तारी
प्रहर विवश दुर्दम्य दिशायें
स्वयं अड़ा है सौम्य कनेर !
भरी-भरी आँखों में रोमिल
कुछ सूखी कुछ गीली बातें
पिछवाड़े की खिड़कीवाली
नयन-कोर-सी
भीगी रातें
ढाँढस देता-सा ऐसे में
नम्र खड़ा है सौम्य कनेर !
श्वेत-पीत है,
केसरिया है,
अर्थ रंग के रहे न शाश्वत
करता है निर्वाह किन्तु ये
साध रहा है
रोज़ा-अक्षत !
प्रजातंत्र
निर्पेक्ष सबल हो..
मान्य ’धड़ा’ है सौम्य कनेर.. !
-- सौरभ पाण्डेय
१६ जून २०१४ |
|
|
|
|