अंजुमनउपहारकाव्य संगमगीतगौरव ग्राम गौरवग्रंथदोहे पुराने अंक संकलनअभिव्यक्ति कुण्डलियाहाइकुहास्य व्यंग्यक्षणिकाएँदिशांतर

कदंब और ब्रज





 
बैठ कदंब की छाँहन में साँवरिया की सुंदर धुनि निकरी,
जिस ज्ञान से प्रेम न उपजत है वह ज्ञान गली है धूरि भरी।।

है प्रेम डगर परमारथ की, सुध-बुध तजिकें कछु पीर हरी,
जो काम करौ सों मन से करौ, संदीपनि शिक्षामान खरी।।

इन डारन ही पे राधा कन्हाई, ने इत उत अपने चीर धरी,
तट कालिन्दी कूल समन्द भए, वन बाग तड़ाग भरी बिफरी।।

बनिआई है कहूँ लबाड़न की, हिलि मेलि गए सारे पहरी,
गरियारे पड़ोसी लुटत रहें, बड़ दुबकि रहें न सबद करी।।

यह बौर शिवानी अति प्रिय हैं, विहगन भी हियं कलि केलि करी,
जो लूट अबोध की नाईं करी, वह काम न चोर उचक्काल करी।।

न वे लोग रहे, न वे कुंज रहे न वे गोपी रहीं, न कुंज गली
तिहुँ लोक निहारौ, आप सभी, ब्रज लोक सौ लोक न दूजौ हरी।।

--क्षेत्रपाल शर्मा
१३ जुलाई २००९

इस रचना पर अपने विचार लिखें    दूसरों के विचार पढ़ें 

अंजुमनउपहारकाव्य चर्चाकाव्य संगमकिशोर कोनागौरव ग्राम गौरवग्रंथदोहेरचनाएँ भेजें
नई हवा पाठकनामा पुराने अंक संकलन हाइकु हास्य व्यंग्य क्षणिकाएँ दिशांतर समस्यापूर्ति

© सर्वाधिकार सुरक्षित
अनुभूति व्यक्तिगत अभिरुचि की अव्यवसायिक साहित्यिक पत्रिका है। इसमें प्रकाशित सभी रचनाओं के सर्वाधिकार संबंधित लेखकों अथवा प्रकाशकों के पास सुरक्षित हैं। लेखक अथवा प्रकाशक की लिखित स्वीकृति के बिना इनके किसी भी अंश के पुनर्प्रकाशन की अनुमति नहीं है। यह पत्रिका प्रत्येक सोमवार को परिवर्धित होती है

hit counter