अंजुमनउपहारकाव्य संगमगीतगौरव ग्राम गौरवग्रंथदोहे पुराने अंक संकलनअभिव्यक्ति कुण्डलियाहाइकुहास्य व्यंग्यक्षणिकाएँदिशांतर

शिरीष - पाँच छोटी कविताएँ
 

गिनती

वे ग्यारह शिरीष के पौधे थे
जो
मैंने दो वर्ष पहले बारिश में रोपे थे
उनमें अब
दो कबूतर, चार बुलबुल, दस गिलहरियाँ
और अनगिनत चींटियाँ और झींगुर
मैं जब यहाँ से चला जाऊँगा
ये सब वृक्ष बन जाएँगे
और ऊपर जो गिनती है
वह इतनी हो जाएगी
कि कोई गिनने की कोशिश भी नहीं करेगा।

महात्मा

वे खड़े थे
उनके सामने
जिनका सूरज कभी अस्त नहीं होता था
केवल अपनी सविनय अवज्ञा लिए
इस दुपहर में
तुम भी ऐसे ही खड़े हो
तपन के खिलाफ
इस शहर की तमाम सड़कों पर
अपनी छाँव और फूल लिए
जैसे आजादी आई
एक दिन
बादल भी आयेंगे और बारिश होगी।

घर

जिन चिड़ियों का तुम घर हो
इस चिलचिलाती धूप में
यह पूरा शहर
प्यासा होकर भी
उनके कंठ के लिए
हर सुबह पानी रखता है
उपवास में भी चबूतरों पर
उनके लिए दाना बिखेरता है
फिर तुम्हारे कन्धों पर बैठ कर
जब परिंदे चहचहाते हैं
तो बारिश होती है।

तुमसे

जब मेघ बरसते हैं
मैं तुम्हें याद करता हूँ
आँगन में खिले
लाल किरण से शिरीष के फूल
तुम्हारे लिए सहेजता हूँ
जैसे इन वर्षा-वृक्षों के होने से यह शहर
बारिश में भीगता है
और नम होता है पृथ्वी का कंठ
तुम्हारी याद आने से मैं कविता लिखता हूँ
जैसे तुम यह बात सुनकर आँखे झुका लेती हो
ये भी बारिश में
लजाकर
अपनी पत्तियाँ समेट लेते हैं

अजनबी

सारी रात
झींगुर तुम्हारी
पत्तियों को करते हैं पानी
सुबह धरती पर गिरी ओस में
तुम्हारे फूल भी होते हैं
लॉ गार्डन में अपने पिता के साथ
दौड़ता एक बच्चा
कौतुहल और रोमांच से
उन्हें उठा पूछता है तुम्हारा नाम
यह बड़ा शहर है
यहाँ तुम्हें कोई नहीं जानता.

- परमेश्वर फुंकवाल  
     
१५ जून २०
१६

इस रचना पर अपने विचार लिखें    दूसरों के विचार पढ़ें 

अंजुमनउपहारकाव्य चर्चाकाव्य संगमकिशोर कोनागौरव ग्राम गौरवग्रंथदोहेरचनाएँ भेजें
नई हवा पाठकनामा पुराने अंक संकलन हाइकु हास्य व्यंग्य क्षणिकाएँ दिशांतर समस्यापूर्ति

© सर्वाधिकार सुरक्षित
अनुभूति व्यक्तिगत अभिरुचि की अव्यवसायिक साहित्यिक पत्रिका है। इसमें प्रकाशित सभी रचनाओं के सर्वाधिकार संबंधित लेखकों अथवा प्रकाशकों के पास सुरक्षित हैं। लेखक अथवा प्रकाशक की लिखित स्वीकृति के बिना इनके किसी भी अंश के पुनर्प्रकाशन की अनुमति नहीं है। यह पत्रिका प्रत्येक सोमवार को परिवर्धित होती है

hit counter