अंजुमनउपहारकाव्य संगमगीतगौरव ग्राम गौरवग्रंथदोहे पुराने अंक संकलनअभिव्यक्ति कुण्डलियाहाइकुहास्य व्यंग्यक्षणिकाएँदिशांतर

गाँव में अलाव
जाड़े की कविताओं को संकलन

गाँव में अलाव संकलन

सर्द हवाओं के बीच

पता नहीं
कब खत्म होगी यह
अनन्त लम्बी रात
कारगिल की बर्फीली पहाडियों में,
अंग अंग में सुइयाँ चुभोती
सर्द हवाओं के बीच
इस बंकर के अंदर
हर रोज इन्तजार करता हूँ
उस दुश्मन का
जिसे मैं जानता तक नहीं
सामने आने पर
पहचान नहीं सकता।
बस तैयार रहना है
हर पल, हर क्षण,
उस अनजान दुश्मन से
लड़ने के लिए।

याद आता है मुझे
गाँव का चौपाल,
बरगद का पेड़ और
उसके नीचे जलता अलाव।
उस अलाव की ठंडी हुई
राख से भी तपिश लेते
देर रात तक बतियाते
शरद का आनंद उठाते
सरल हृदय गंवई लोग।

याद आता है मुझे
जवानी की दहलीज पर
अभी अभी कदम रखे
युवकों का अलग अलग
झुंडों में मूँगफली टूँगते,
आती क्या खंडाला तर्ज पर
झूमना और गुदगुदाना।

याद आता है मुझे
चुन्नू मुन्नू का
श्याम को जल्दी खाना खाकर
रजाई में दुबक कर
चित्रहार देखते देखते
एक दूसरे के ऊपर
टाँगे रखकर सो जाना।

याद आता है मुझे
चुन्नू मुन्नू की माँ का
जल्दी सो जाने की चाह में
जूठे बर्तनों पर
जल्दी जल्दी राख मलना।

याद आता है मुझे
पूस की रात में
लोगों का आधी रात में
गाँव के बाहर खेतों में
नहर के पानी का इन्तजार करते
अपने उज्ज्वल
भविष्य के सपने देखना।

पिछले बरस भी ऐसे ही
गुजार दी थी,
पूरी सर्दियाँ मैंने
इन्हीं पहाडियों के बीच,
इन्हीं बंकरों के अंदर,
लड़ाई कर इन्तजार करते हुए।

कौन कहता है
मैं इन्तजार कर रहा हूँ,
लड़ाई का।
अरे मैं तो लड़ रहा हूँ,
हर दिन, हर पल, हर क्षण।
यह लड़ाई है,
पेट की लड़ाई!
चुन्नू मुन्नू के, उनकी मां के,
उनके दादा दादी के
सबके पेट की लड़ाई।
यही तो वह लड़ाई है
जिसे लड़ने आया हूँ,
सब कुछ छोड़कर,
हजारो मील दूर, इन पहाडियों के बीच,
इस शरद महोत्सव मे

- सत्येश भंडारी

   
 

इस रचना पर अपने विचार लिखें    दूसरों के विचार पढ़ें 

अंजुमनउपहारकाव्य चर्चाकाव्य संगमकिशोर कोनागौरव ग्राम गौरवग्रंथदोहेरचनाएँ भेजें
नई हवा पाठकनामा पुराने अंक संकलन हाइकु हास्य व्यंग्य क्षणिकाएँ दिशांतर समस्यापूर्ति

© सर्वाधिकार सुरक्षित
अनुभूति व्यक्तिगत अभिरुचि की अव्यवसायिक साहित्यिक पत्रिका है। इसमें प्रकाशित सभी रचनाओं के सर्वाधिकार संबंधित लेखकों अथवा प्रकाशकों के पास सुरक्षित हैं। लेखक अथवा प्रकाशक की लिखित स्वीकृति के बिना इनके किसी भी अंश के पुनर्प्रकाशन की अनुमति नहीं है। यह पत्रिका प्रत्येक सोमवार को परिवर्धित होती है

hit counter