अंजुमनउपहारकाव्य संगमगीतगौरव ग्राम गौरवग्रंथदोहे पुराने अंक संकलनअभिव्यक्ति कुण्डलियाहाइकुहास्य व्यंग्यक्षणिकाएँदिशांतर

पाटलिपुत्र की गंगा से

 

 
संध्या की इस मलिन सेज पर गंगे ! किस विषाद के संग
सिसक-सिसक कर सुला रही तू अपने मन की मृदुल उमंग?
1
उमड़ रही आकुल अन्तर में कैसी यह वेदना अथाह?
किस पीड़ा के गहन भार से निश्चल-सा पड़ गया प्रवाह?
1
मानस के इस मौन मुकुल में सजनि ! कौन-सी व्यथा अपार
बनकर गन्ध अनिल में मिल जाने को खोज रही लघु द्वार?
1
चल अतीत की रंगभूमि में स्मृति-पंखों पर चढ़ अनजान
विकल-चित सुनती तू अपने चन्द्रगुप्त का क्या जय-गान?
1
घूम रहा पलकों के भीतर स्वप्नों-सा गत विभव विराट?
आता है क्या याद मगध का सुरसरि! वह अशोक सम्राट?
1
सन्यासिनी-समान विजन में कर-कर गत विभूति का ध्यान।
व्यथित कंठ से गाती हो क्या गुप्त-वंश का गरिमा-गान?
1
गूँज रहे तेरे इस तट पर गंगे ! गौतम के उपदेश।
ध्वनित हो रहे इन लहरों में देवि ! अहिंसा के सन्देश।
1
कुहुक-कुहुक मृदु गीत वही गाती कोयल डाली-डाली।
वही स्वर्ण-संदेश नित्य बन आता ऊषा की लाली।
1
तुझे याद है चढ़े पदों पर कितने जय-सुमनों के हार?
कितनी बार समुद्रगुप्त ने धोई है तुझमें तलवार?
1
तेरे तीरों पर दिग्विजयी नृप के कितने उड़े निशान?
कितने चक्रवर्तियों ने हैं किये कूल पर अवभृत्थ-स्नान?
1
विजयी चन्द्रगुप्त के पद पर सैल्यूकस की वह मनुहार।
तुझे याद है देवि ! मगध का वह विराट उज्ज्वल शृंगार?
1
जगती पर छाया करती थी कभी हमारी भुजा विशाल।
बार-बार झुकते थे पद पर ग्रीक-यवन के उन्नत भाल।
1
उस अतीत गौरव की गाथा छिपी इन्हीं उपकूलों में।
कीर्ति-सुरभि वह गमक रही अब भी तेरे वन-फूलों में।
1
नियति-नटी ने खेल-कूद में किया नष्ट सारा शृंगार।
खँडहर की धूलों में सोया अपना स्वर्णोदय साकार।
1
तू ने सुख-सुहाग देखा है, उदय और फिर अस्त, सखी!
देख, आज निज युवराजों को भिक्षाटन में व्यस्त सखी!
1
एक-एक कर गिरे मुकुट, विकसित वन भस्मीभूत हुआ।
तेरे सम्मुख महासिन्धु सूखा, सैकत उद्भूत हुआ।
1
धधक उठा तेरे मरघट में जिस दिन सोने का संसार।
एक-एक कर लगा दहकने मगध-सुन्दरी का शृंगार।
1
जिस दिन जली चिता गौरव की, जय-भेरी जब मूक हुई।
जमकर पत्थर हुई न क्यों, यदि टूट नहीं दो-टूक हुई?
1
छिपे-छिपे बज रही मंद्र ध्वनि मिट्टी में नक्कारों की।
गूँज रही झन-झन धूलों में मौर्यों की तलवारों की।
1
दायें पार्श्व पड़ा सोता मिट्टी में मगध शक्तिशाली।
वीर लिच्छवी की विधवा बायें रोती है वैशाली।
1
तू निज मानस-ग्रंथ खोल दोनों की गरिमा गाती है।
वीचि-दृर्गों से हेर-हेर सिर धुन-धुन कर रह जाती है।
1
देवी ! दुखद है वर्तमान की यह असीम पीड़ा सहना।
नहीं सुखद संस्मृति में भी उज्ज्वल अतीत की रत रहना।
1
अस्तु, आज गोधूलि-लग्न में गंगे ! मन्द-मन्द बहना।
गाँवों, नगरों के समीप चल कलकल स्वर से यह कहना।
1
"खँडहर में सोई लक्ष्मी का फिर कब रूप सजाओगे?
भग्न देव-मन्दिर में कब पूजा का शंख बजाओगे?"
1
- रामधारी सिंह दिनकर
१७ जून २०१३

इस रचना पर अपने विचार लिखें    दूसरों के विचार पढ़ें 

अंजुमनउपहारकाव्य चर्चाकाव्य संगमकिशोर कोनागौरव ग्राम गौरवग्रंथदोहेरचनाएँ भेजें
नई हवा पाठकनामा पुराने अंक संकलन हाइकु हास्य व्यंग्य क्षणिकाएँ दिशांतर समस्यापूर्ति

© सर्वाधिकार सुरक्षित
अनुभूति व्यक्तिगत अभिरुचि की अव्यवसायिक साहित्यिक पत्रिका है। इसमें प्रकाशित सभी रचनाओं के सर्वाधिकार संबंधित लेखकों अथवा प्रकाशकों के पास सुरक्षित हैं। लेखक अथवा प्रकाशक की लिखित स्वीकृति के बिना इनके किसी भी अंश के पुनर्प्रकाशन की अनुमति नहीं है। यह पत्रिका प्रत्येक सोमवार को परिवर्धित होती है

hit counter