अंजुमनउपहारकाव्य संगमगीतगौरव ग्राम गौरवग्रंथदोहे पुराने अंक संकलनअभिव्यक्ति कुण्डलियाहाइकुहास्य व्यंग्यक्षणिकाएँदिशांतर

होली है!!

 

होली रंगों से बोली


होली रंगों से बोली,
तुम सबके संग मैं भी हो ली।
तुम दिल से भरो रंग हमजोली,
मैं रंग से भरूँगी हर झोली।

टेसू, कचनार, कहीं केशर,
गुलाल, कुंकुम, कहीं रंग रोली।
रंग-रंग में रँगे, तन रंग से रचे,
कहीं भीगी साड़ी, तंग चोली।
कहीं बरजोरी, कहीं हुड़दंगा,
कहीं चुहल, हँसी, कहीं ठिठौली।
कहीं पिचकारी, कहीं जलझारी,
कहीं ढोल-नगाड़ों की टोली।
रंग इंद्रधनुष छाया नभ पर,
भू पर बसंत की रंगोली।
तुम दिल से भरो रंग हमजोली,
मैं रंग से भरूँगी हर झोली।

अनुपम निसर्ग सौंदर्य निरख,
तुम सब के संग मैं जो हो ली।
मैं बड़भागी जो मिली तुमसे और
देख सकी ब्रज की होली।
हर सखा बना छवि श्यातम सखी,
तुम में छवि राधा की भोली।
जाओ सखि साजन सँग खेलो,
मैं तो हर घर-घर में हो ली।
देखी फि‍र ओटन सखि साजन,
कहिं कामकेलि कहीं अठखेली।
तन-मन हरसा रंग-रंग बरसा,
फि‍र हर सखि साजन की हो ली।

-आकुल
२१ मार्च २०११

इस रचना पर अपने विचार लिखें    दूसरों के विचार पढ़ें 

अंजुमनउपहारकाव्य चर्चाकाव्य संगमकिशोर कोनागौरव ग्राम गौरवग्रंथदोहेरचनाएँ भेजें
नई हवा पाठकनामा पुराने अंक संकलन हाइकु हास्य व्यंग्य क्षणिकाएँ दिशांतर समस्यापूर्ति

© सर्वाधिकार सुरक्षित
अनुभूति व्यक्तिगत अभिरुचि की अव्यवसायिक साहित्यिक पत्रिका है। इसमें प्रकाशित सभी रचनाओं के सर्वाधिकार संबंधित लेखकों अथवा प्रकाशकों के पास सुरक्षित हैं। लेखक अथवा प्रकाशक की लिखित स्वीकृति के बिना इनके किसी भी अंश के पुनर्प्रकाशन की अनुमति नहीं है। यह पत्रिका प्रत्येक सोमवार को परिवर्धित होती है

hit counter