अंजुमनउपहारकाव्य संगमगीतगौरव ग्राम गौरवग्रंथदोहे पुराने अंक संकलनअभिव्यक्ति कुण्डलियाहाइकुहास्य व्यंग्यक्षणिकाएँदिशांतर

ममतामयी
विश्वजाल पर माँ को समर्पित कविताओं का संकलन 

 

 

 

 


माँ की स्मृति मे

जब तक जीवन है,
साँस है, सपने है,
मुस्कराहट है, अकुलाहट है,

माँ हर ओर है,
घर में, चोके में, तरकारी की महक में,
बिछौने मे, पुराने खिलौने में,
माँ रहती है,
माँ की ख़ुशबू सोती है !

कहीं अन्दर, साथ चलती है वो मेरे,
सुनसान सी हवेली के सन्नाटे में,
डर की पहेली में,
अपनी किसी सहेली में,
मौसी के प्यार में,
किसी अपने के दुलार में,
हर अपने में,
माँ की ख़ुशबू सोती है !

काका की झडप में,
कुछ करने की ललक में,
हर फटकार में,
मनुहार में,
हर जीवन की सीख में, हर दुआ में,
हर अपने में,हर सपने में,
माँ की ख़ुशबू सोती है !

कही नहीं है, पर सब जगह है,
उसका अहसास, इश्वर का जेसे वास,
रहता है हर पल,
उसकी प्रतिछाया पलती है कही अन्दर,
मेरे हंसने में रोने में,
माँ की यादे सोती हैं !
थपथपा कर मुझे, खो जाती है क्यों ?
मुझे माँ इतनी याद आती है क्यों ?

--मंजुल भटनागर
१५ अक्तूबर २०१२

इस रचना पर अपने विचार लिखें    दूसरों के विचार पढ़ें 

अंजुमनउपहारकाव्य चर्चाकाव्य संगमकिशोर कोनागौरव ग्राम गौरवग्रंथदोहेरचनाएँ भेजें
नई हवा पाठकनामा पुराने अंक संकलन हाइकु हास्य व्यंग्य क्षणिकाएँ दिशांतर समस्यापूर्ति

© सर्वाधिकार सुरक्षित
अनुभूति व्यक्तिगत अभिरुचि की अव्यवसायिक साहित्यिक पत्रिका है। इसमें प्रकाशित सभी रचनाओं के सर्वाधिकार संबंधित लेखकों अथवा प्रकाशकों के पास सुरक्षित हैं। लेखक अथवा प्रकाशक की लिखित स्वीकृति के बिना इनके किसी भी अंश के पुनर्प्रकाशन की अनुमति नहीं है। यह पत्रिका प्रत्येक सोमवार को परिवर्धित होती है

hit counter