अंजुमनउपहारकाव्य संगमगीतगौरव ग्राम गौरवग्रंथदोहे पुराने अंक संकलनअभिव्यक्ति कुण्डलियाहाइकुहास्य व्यंग्यक्षणिकाएँदिशांतर

नव वर्ष अभिनंदन

नए साल में

          जो बीत गया सो बीत गया
अब नए साल में
नए आशियाने का ख्व़ाब सजाया है।

जो काम हो न पाया अब तक
उम्मीद है अब वो हो जाए
अनजाने थे जो पथ अब तक
अब उन पर भी हम चल पाएँ

जो बीत गया सो बीत गया
अब नए साल में
नए संग का मृदु अहसास जगाया है।

नई फिज़ाओं में मिलता
है फूलों का पैगाम मुझे
पतझड़ तो आकर चली गई
लानी है नई बहार मुझे

जो बीत गया सो बीत गया
अब नए साल में
आशा का मैंने नवल प्रदीप जलाया है।

अमन गर्ग

आ रहे हो न

आओ नव वर्ष
तुम्हारा स्वागत है
हम तो रह गए हैं
खुद में ही उलझ कर
चक्रव्यूह ही चक्रव्यूह
हैं सब तरफ़
सबकी नज़र है तुम्हारी तरफ़
हे नव वर्ष
मत लाना तुम
पिछले झगड़े दंगे
दिल घबराता है इन
मारक चीज़ों से
तुम साथ लाना सिर्फ़ प्रेम
यही कहीं दिखता नहीं।
मानव रीता हो गया है।
तुम बिखराओगे न
प्रेम अपनेपन के फूल।
तुम लाओगे न ये सौगात
बोलो
प्रेम की अलख जगाओगे ना
विश्वास कर रही हूँ
निराश नहीं करोगे।
हे नव वर्ष आओ
अंजुरि भर प्रेम से
जगत का
दामन भर दो।

मधुलता अरोरा

 

इस रचना पर अपने विचार लिखें    दूसरों के विचार पढ़ें 

अंजुमनउपहारकाव्य चर्चाकाव्य संगमकिशोर कोनागौरव ग्राम गौरवग्रंथदोहेरचनाएँ भेजें
नई हवा पाठकनामा पुराने अंक संकलन हाइकु हास्य व्यंग्य क्षणिकाएँ दिशांतर समस्यापूर्ति

© सर्वाधिकार सुरक्षित
अनुभूति व्यक्तिगत अभिरुचि की अव्यवसायिक साहित्यिक पत्रिका है। इसमें प्रकाशित सभी रचनाओं के सर्वाधिकार संबंधित लेखकों अथवा प्रकाशकों के पास सुरक्षित हैं। लेखक अथवा प्रकाशक की लिखित स्वीकृति के बिना इनके किसी भी अंश के पुनर्प्रकाशन की अनुमति नहीं है। यह पत्रिका प्रत्येक सोमवार को परिवर्धित होती है

hit counter