अंजुमनउपहारकाव्य संगमगीतगौरव ग्राम गौरवग्रंथदोहे पुराने अंक संकलनअभिव्यक्ति कुण्डलियाहाइकुहास्य व्यंग्यक्षणिकाएँदिशांतर

नव वर्ष
 

 

 

 

   

 





 

 


 




 


एक बार फिर से नव वर्ष ने
द्वार पर दस्तक दी है
पल की पंखु़ड़ियों में
दिनों से लदा
सप्ताहों से सजा
महीनों में गूँथा
एक और नया वर्ष
समय ने परोसा है

नई शुरूआत नई उम्मीदें
नए अवसर नई चुनौतियॉं
लेकर आया है
एक और नया वर्ष

उत्सव मनाने के बहाने
कृतसंकल्प होना है
पिछले साल की तरह
देखना इसे हाथ से
फिसलने मत देना
रूठे मीत मना लेना
अहं आड़े न आने देना
गैर को भी गले लगा लेना
सबको अपना बना लेना
माँ को खत लिख
आसीसों से दामन भर लेना

लीक पीटना नहीं
राह अपनी स्वयं बनाना
उस पथ पर चलना
जिस पर कोई चला नहीं
सेवा सदभावना का
पलड़ा भारी रखना
वैमनस्य संकीर्णता ईर्ष्या
शब्दकोश से निकाल फेंकना

आकाश में उड़ान अवश्य भरना
पर पाँव ज़मीन पर ही रखना
विवेक से काम लेना
बाधाओँ को लाँघ जाना
अनुभव की सीढ़ी लगा
सारे सपने साकार करना
अपने आदर्श इतने ऊॅंचे रखना
कि अपनी कचहरी में खड़े
खुद को बरी कर सकना
बेहतर मानव बनने की
कोशिश ज़ारी रखना ।

--सुभाषिणी खेतरपाल
३ जनवरी २०११

इस रचना पर अपने विचार लिखें    दूसरों के विचार पढ़ें 

अंजुमनउपहारकाव्य चर्चाकाव्य संगमकिशोर कोनागौरव ग्राम गौरवग्रंथदोहेरचनाएँ भेजें
नई हवा पाठकनामा पुराने अंक संकलन हाइकु हास्य व्यंग्य क्षणिकाएँ दिशांतर समस्यापूर्ति

© सर्वाधिकार सुरक्षित
अनुभूति व्यक्तिगत अभिरुचि की अव्यवसायिक साहित्यिक पत्रिका है। इसमें प्रकाशित सभी रचनाओं के सर्वाधिकार संबंधित लेखकों अथवा प्रकाशकों के पास सुरक्षित हैं। लेखक अथवा प्रकाशक की लिखित स्वीकृति के बिना इनके किसी भी अंश के पुनर्प्रकाशन की अनुमति नहीं है। यह पत्रिका प्रत्येक सोमवार को परिवर्धित होती है

hit counter