अंजुमनउपहारकाव्य संगमगीतगौरव ग्राम गौरवग्रंथदोहे पुराने अंक संकलनअभिव्यक्ति कुण्डलियाहाइकुहास्य व्यंग्यक्षणिकाएँदिशांतर

दीप धरो
वर्ष २०१२ का दीपावली संकलन

1
तिमिर घना हो भले



 

१-
तिमिर घना हो भले तारों की ज़रा न चले,
सूझे नहीं पथ तो दिए सा जल जायेंगें।
भाव कटु दूर करें जीवन में रस भरें,
बोंयें बीज प्रीत के मधुर फल पायेंगें।
लालसा है लेने की तो देना ज़रा सीख लेना,
ध्यान धरें राम का विघ्न टल जायेंगें।
मन की है चाह यही अब उत्साह यही,
ज्योति कब प्रेम की जग में जलायेंगें।|

२-

देखिये तो हर ओर बहुत हुआ है शोर ,
कारा भला तम की ये कैसे कट पायेगी।
शुचिता रहे मन की पवित्रता लगन की ,
स्नेह से भरो न दीप पीर घट जायेगी।
खिली खिली फुलझड़ी हाथ लिए जादू-छड़ी ,
ये न सोच कोई परी तेरे घर आयेगी।
खीलों औ' खिलौनों की मिठास आसपास बाँट ,
स्वयं ही समृद्धि सब संग मुस्कायेगी।|



-ज्योत्स्ना शर्मा

१२ नवंबर २०१२

इस रचना पर अपने विचार लिखें    दूसरों के विचार पढ़ें 

अंजुमनउपहारकाव्य चर्चाकाव्य संगमकिशोर कोनागौरव ग्राम गौरवग्रंथदोहेरचनाएँ भेजें
नई हवा पाठकनामा पुराने अंक संकलन हाइकु हास्य व्यंग्य क्षणिकाएँ दिशांतर समस्यापूर्ति

© सर्वाधिकार सुरक्षित
अनुभूति व्यक्तिगत अभिरुचि की अव्यवसायिक साहित्यिक पत्रिका है। इसमें प्रकाशित सभी रचनाओं के सर्वाधिकार संबंधित लेखकों अथवा प्रकाशकों के पास सुरक्षित हैं। लेखक अथवा प्रकाशक की लिखित स्वीकृति के बिना इनके किसी भी अंश के पुनर्प्रकाशन की अनुमति नहीं है। यह पत्रिका प्रत्येक सोमवार को परिवर्धित होती है

hit counter