अंजुमनउपहारकाव्य संगमगीतगौरव ग्राम गौरवग्रंथदोहे पुराने अंक संकलनअभिव्यक्ति कुण्डलियाहाइकुहास्य व्यंग्यक्षणिकाएँदिशांतर

दीवाली के महारास में

   



 

दीवाली है
नए-नए सामानों के माडल

नए-नए माडल डिजायनर हैं भगवानों के
विज्ञापन हैं--छप्पन भोगों के, पकवानों के
उभर रहे हैं नए द्वीप दुश्चिंता के हर पल
लगे हिंडोले ऊँचा नभ छूते अरमानों के
दीवाली है
राग-रंग की सुविधा के होटल

बाजारों की धूल चाटता गात खिलाड़ी का
पर्व नहीं दुर्बल-भोले-मासूम-अनाड़ी का
जो पीछे हो, उसके हिस्से धुँआ और बदबू
दीवाली चक्का है चमचम मोटरगाड़ी का
दीवाली है
नई-नई दुविधाओं के दंगल

दीवाली मारण-मोहन-उच्चाटन-वशीकरण
जीवन के यह बीजगणित का अद्भुत समीकरण
योद्धा बनकर जिसने जीता ये प्रतियोगी रण
उसकी बंदनवार दिवाली, उसका ही तोरण
दीवाली यह
यक्ष-प्रश्न है, ढूँढ रहा हूँ हल

सूरज छिप जाए जब, चंदा दे इनकारी कर
थक जाता है दीपक तम की ताबेदारी कर
साख बेचकर क्रैडिट-कार्डों वाले मौसम में
वैभव के हर उपादान की मुक्त उधारी कर
दीवाली है
लक्ष्मी के मद की छमछम पायल

दीवाली के माने गहना, महँगी हाथघड़ी
दीवाली है महँगी पनही औ' सस्ती पगड़ी
जिसकी जगर-मगर इतनी हो, कुछ भी दिखे नहीं
दीवाली है उस बिजली की दिपदिप एक लड़ी
दीवाली के
गर्म तेल में क्यों न स्वार्थ निज तल

उत्सव के क्षण में दीवाली है 'यम का दीपक'
शोर पटाखों का इतना है, कान गए हैं पक
कभी हुआ करती थी खील-बताशों जैसी जो
दीवाली का खेल-तमाशा देख गए हैं थक
दीवाली के
महारास में है तन-मन घायल

- पंकज परिमल
२० अक्तूबर २०१४

   

इस रचना पर अपने विचार लिखें    दूसरों के विचार पढ़ें 

अंजुमनउपहारकाव्य चर्चाकाव्य संगमकिशोर कोनागौरव ग्राम गौरवग्रंथदोहेरचनाएँ भेजें
नई हवा पाठकनामा पुराने अंक संकलन हाइकु हास्य व्यंग्य क्षणिकाएँ दिशांतर समस्यापूर्ति

© सर्वाधिकार सुरक्षित
अनुभूति व्यक्तिगत अभिरुचि की अव्यवसायिक साहित्यिक पत्रिका है। इसमें प्रकाशित सभी रचनाओं के सर्वाधिकार संबंधित लेखकों अथवा प्रकाशकों के पास सुरक्षित हैं। लेखक अथवा प्रकाशक की लिखित स्वीकृति के बिना इनके किसी भी अंश के पुनर्प्रकाशन की अनुमति नहीं है। यह पत्रिका प्रत्येक सोमवार को परिवर्धित होती है

hit counter