अंजुमनउपहारकाव्य संगमगीतगौरव ग्राम गौरवग्रंथदोहे पुराने अंक संकलनअभिव्यक्ति कुण्डलियाहाइकुहास्य व्यंग्यक्षणिकाएँदिशांतर

   

          दीपों का त्यौहार


सन्ध्या ने दीपक जला, किया नवल शृंगार
जगमग करता आ गया, दीपों का त्यौहार

दिवाली के दीप और, ये तारों की छाँव
तम को जाना ही पड़ा, आखिर उल्टे पाँव

देखा होगा आपने, भाग गया अँधियार
दीपक-बाती ने लिया, उजियारे का भार

सपने सब साकार हों, फूल खिले हों द्वार
हर पल खुशियों से भरे, दीपों का त्यौहार

लक्ष्मी जी खुद आ गईं, चलकर आँगन-द्वार
सुख-समृद्धि खुशियाँ लिये, देने प्यार अपार

दिवाली नभ से यहाँ, उतरी आँगन-द्वार
बाती बाली साँझ ने, कर सोलह शृंगार

दीपक की ज्योति जली, फैल गया उजियार
दिवाली जगमग हुई, झिलमिल आँगन-द्वार

मावस के अँधियार में, लगी कचहरी खास
दीप गवाही में खड़े, बाती जले उदास

झिलमिल तारे आ गये, बनकर इक त्यौहार
नभ की दीवाली खिली, अपने आँगन-द्वार

दीपक-बाती का चलो, आज मनाएँ पर्व
अँधियारों पर जीत का, हम सब करते गर्व

दीपमालिका आ गई, कर अभिनव शृंगार
जगमग-जगमग दे रहा, दीपक लौ को प्यार

- सुरेन्द्र कुमार शर्मा

१ नवंबर २०२३
   

अंजुमन उपहार काव्य चर्चा काव्य संगम किशोर कोना गौरव ग्राम गौरवग्रंथ दोहे रचनाएँ भेजें
नई हवा पाठकनामा पुराने अंक संकलन हाइकु हास्य व्यंग्य क्षणिकाएँ दिशांतर समस्यापूर्ति

© सर्वाधिकार सुरक्षित
अनुभूति व्यक्तिगत अभिरुचि की अव्यवसायिक साहित्यिक पत्रिका है। इसमें प्रकाशित सभी रचनाओं के सर्वाधिकार संबंधित लेखकों अथवा प्रकाशकों के पास सुरक्षित हैं। लेखक अथवा प्रकाशक की लिखित स्वीकृति के बिना इनके किसी भी अंश के पुनर्प्रकाशन की अनुमति नहीं है। यह पत्रिका प्रत्येक सोमवार को परिवर्धित होती है