अंजुमनउपहारकाव्य संगमगीतगौरव ग्राम गौरवग्रंथदोहे पुराने अंक संकलनअभिव्यक्ति कुण्डलियाहाइकुहास्य व्यंग्यक्षणिकाएँदिशांतर


शहर की बरसात
 

 

चिपचिपाती
उमस के संग ऊब
यारो!
शहर की बरसात भी क्या खूब

खिडकियों से फ्लैट की
दिखते बलाहक
हों कि जैसे सुरमई रूमाल
उड़ रहा उस पर
धवल जोड़ा बलाक
यूँ कि 'रवि वर्मा' उकेरें
छवि कमाल
चंद बूँदे अफसरों के दस्तख़त सी
और इतने में खडंजे
झुग्गियाँ जाती हैं डूब

रेनकोटों
छतरियों बरसातियों की
देह में निकलें हैं पंख
पार्कों चिड़ियाघरों से
हाई वे तक
बज उठे हैं प्रणय के शत शंख
आधुनिकाएँ
व्यस्त प्रेमालाप में
डाल बाहें बाँह में
फिरती फुदकती
संग है महबूब

इन्द्रधनुषी
छत्र सिर पर तान रिक्शे
चल दिए उन्मुक्त
रेनी डे मनाने
डायरी
ट्यूशन टशन के बीच पिसती
ज़िन्दगी को मिल गये जैसे ख़जाने
ठूँठ होते
शहर की बीवाईयों में
फिर लहलहा उट्ठी है डूब

-रामशंकर वर्मा
२१ जुलाई २०१४

इस रचना पर अपने विचार लिखें    दूसरों के विचार पढ़ें 

अंजुमनउपहारकाव्य चर्चाकाव्य संगमकिशोर कोनागौरव ग्राम गौरवग्रंथदोहेरचनाएँ भेजें
नई हवा पाठकनामा पुराने अंक संकलन हाइकु हास्य व्यंग्य क्षणिकाएँ दिशांतर समस्यापूर्ति

© सर्वाधिकार सुरक्षित
अनुभूति व्यक्तिगत अभिरुचि की अव्यवसायिक साहित्यिक पत्रिका है। इसमें प्रकाशित सभी रचनाओं के सर्वाधिकार संबंधित लेखकों अथवा प्रकाशकों के पास सुरक्षित हैं। लेखक अथवा प्रकाशक की लिखित स्वीकृति के बिना इनके किसी भी अंश के पुनर्प्रकाशन की अनुमति नहीं है। यह पत्रिका प्रत्येक सोमवार को परिवर्धित होती है

hit counter