अंजुमनउपहारकाव्य संगमगीतगौरव ग्राम गौरवग्रंथदोहे पुराने अंक संकलनअभिव्यक्ति कुण्डलियाहाइकुहास्य व्यंग्यक्षणिकाएँदिशांतर

गणेशदत्त सारस्वत के कुंडलिया

 

 

निर्वाचन आयोग और चुनाव


अपने मतलब के लिए चले अनेकों दाँव।
हट्टे-कट्टे भेजकर, लूटे कितने गाँव।
लूटे कितने गाँव, शहर भी नहीं बच सके।
आँसू विचलित नहीं किसी के कभी कर सके।
’आयोगी कोड़े‘ ने तोड़े सारे सपने।
दोष किसे दें जब न रहे अपने ही अपने।


आयोगी आतंक से नेताजी हैं त्रस्त।
रखे असलहे रह गए, वोटर फिरते मस्त।
वोटर फिरते मस्त, बोलते उसकी जय-जय।
जिसके कारण घूम रहे वे होकर निर्भय।
सपने में भी कभी न सोचा यह गति होगी।
ऐसी की तैसी कर देगा तन्त्रायोगी।


करवाए दंगे बहुत, बहुत किए उत्पात
तोड़-फोड़ के साथ ही ईटों की बरसात।
ईटों की बरसात, न चूके राहजनी से
लड़वाया रहमत उल्ला को रामधनी से।
गृद्ध दृष्टि से नहीं तन्त्र की पर बच पाए
करना ही स्वीकार पड़ा-दंगे करवाए।


नहीं गड़बड़ी है कहीं, नहीं कहीं भी भ्रान्ति
नारेबाजी है नहीं, व्याप्त चतुर्दिक शान्ति।
व्याप्त चतुर्दिक शान्ति नहीं है शोर-शराबा
ऐसा कसा शिंकजा, गायब खून-खराबा।
सब कुछ है सामान्य नहीं है कहीं हड़बड़ी
यह भी भला चुनाव कहीं भी नहीं गड़बड़ी।


कल तक थे जो मंच पर खड़े एक ही साथ
आज उन्होंने है लिया थाम ’हाथ‘ का हाथ।
थाम ’हाथ‘ का हाथ, ’साइकिल‘ पर हैं नजरें
’हाथी‘ से रिश्ते की आती छन-छन खबरें।
यारी इनकी रही ’कलम‘ से भी है बेशक
प्हना करते थे ’काली टोपी ही कल तक।



बदले इस माहौल में हुई योजना फेल
जिन ’अपनों‘ पर नाज़ था, पहुँच गए वे जेल।
पहुँच गए वे जेल, लगी यों गहरी ठोकर
’बूथ कैप्चरिंग स्वप्न, हुआ सारा गुड़-गोबर।
हथकण्डे रह गए, धरे के धरे रुपहले
कैसे क्या कुछ करें कि जिससे किस्मत बदले।


जब भी हैं ये बोलते, झड़ते मुँह से फूल
कर्म किंतु इनके नहीं वचनों के अनुकूल।
वचनों के अनुकूल कभी भी नहीं चले हैं
जाने किस साँचे में ये श्रीमान ढले हैं।
इनके लिए बहुत ही कम धन अरब-खरब भी
निरे दूध के धोए लगते, मिलते जब भी।


आए हैं श्रीमान जी, बहुत दिनों के बाद
जाने कैसे आ गयी, इन्हें हमारी याद।
इन्हें हमारी याद तभी आती है भैया
जब चुनाव की डगमग-डगमग होती नैया।
कोरे वादों का बोझा ढोकर लाए हैं,
इतने वर्षों बाद कृपा की, जो आए हैं।


भैयाजी करते रहे, कल तक कफन खसोट
आज वही हैं द्वार पर आए लेने वोट।
आए लेने वोट, कर रहे पाँय-पलोटी
देने को तैयार खड़े हैं रकमें मोटी।
’पाउच‘ दे कह रहे कि पार लगाओ नैया
फँसी बीच मँझधार, उबारो वोटर भैया!

१०
निर्वाचन आयोग को साधुवार शतबार
आशंकाओं से लिया उसने हमें उबार।
उसने हमें उबार, नया विश्वास जगाया
पारदर्शिता का नूतन इतिहास बनाया।
नजरबंद वे सभी कि जिनका मैला दामन
नहीं असंभव कुछ भी, साक्षी है निर्वाचन।

२१ जनवरी २०१३

इस रचना पर अपने विचार लिखें    दूसरों के विचार पढ़ें 

अंजुमनउपहारकाव्य चर्चाकाव्य संगमकिशोर कोनागौरव ग्राम गौरवग्रंथदोहेरचनाएँ भेजें
नई हवा पाठकनामा पुराने अंक संकलन हाइकु हास्य व्यंग्य क्षणिकाएँ दिशांतर समस्यापूर्ति

© सर्वाधिकार सुरक्षित
अनुभूति व्यक्तिगत अभिरुचि की अव्यवसायिक साहित्यिक पत्रिका है। इसमें प्रकाशित सभी रचनाओं के सर्वाधिकार संबंधित लेखकों अथवा प्रकाशकों के पास सुरक्षित हैं। लेखक अथवा प्रकाशक की लिखित स्वीकृति के बिना इनके किसी भी अंश के पुनर्प्रकाशन की अनुमति नहीं है। यह पत्रिका प्रत्येक सोमवार को परिवर्धित होती है

hit counter