अंजुमनउपहारकाव्य संगमगीतगौरव ग्राम गौरवग्रंथदोहे पुराने अंक संकलनअभिव्यक्ति कुण्डलियाहाइकुहास्य व्यंग्यक्षणिकाएँदिशांतर

गाँव में अलाव
जाड़े की कविताओं को संकलन

गाँव में अलाव संकलन

सर्दी के दोहे

काटे से कटती नहीं, जाड़े की ये रात,
शाल-रजाई-कोयले, वही ढाक के पात।

फागुन से सावन हुआ, सावन से फिर माघ,
माघ गया बोला नहीं, निकला पूरा घाघ।

चाँद शरद का मुँहलगा, भगा चिकोटी काट,
घंटों सहलाती रही, नदी महेवा घाट।

तितली जैसी उड़ रही, घसियारिन रंगीन,
गेहूँ कहता दोनली, जौ कहता संगीन।

चाँद देखने के लिए, छत पर आयी ओस,
सहसा बादल-सा घिरा, सारा पास-पड़ोस।

शाम हुई फिर जम गये, सुर्ती-चिलम-अलाव,
खेत-कचहरी-नौकरी, गौना-ब्याह-चुनाव।

अलसी पर जी-जान से, चना हुआ कुर्बान,
घर का हुआ न घाट का, मलता हाथ किसान।

बिगड़े हुए रईस का, रहा न कोई यार,
जाड़े में दुख दे रहा, मलमल ताबेदार।

रोटी तेरे हाट में, ऐसा छूटा साथ,
कहाँ मटर की छीमियाँ, कहाँ हमारे हाथ।

बिन आँगन का घर मिला, बसे पिया भी दूर,
आग लगे इस पूस में, खलता है सिंदूर।

धूप भरी आँखों मिली, गलियारे की ओट,
जैसे गोरी गाँव की, मन में लिये कचोट।

- कैलाश गौतम

  शीत का प्रथम स्वर

प्रत्यूष का स्नेहिल स्पर्श पाते ही
हरसिंगार के निंदियाए फूल
झरने लगते हैं
मुँह अंधेरे
वन उपवन की अंजलियों में
ओस में नहाया हुआ सुवास
करने लगता है
अठखेलियाँ, आह्लाद की
पत्तों की सरसराहट
रसबद्ध रागिनी बनकर
समा जाती है
दूर तक, हवाओं में
गुनगुनी-सी धूप
कुहासे को बेधती हुई
बुनने लगती है
किरनों के जाल
तितलियाँ पंखों पर
अक्षत चंदन रोली लिये
करती हैं
द्वाराचार
और धरती
मुखर मुस्कान की थिरकन पर
झूमती हुई
आलिंगन करती है
शीत के प्रथम स्वर का

- मृदुला प्रधान  

 

इस रचना पर अपने विचार लिखें    दूसरों के विचार पढ़ें 

अंजुमनउपहारकाव्य चर्चाकाव्य संगमकिशोर कोनागौरव ग्राम गौरवग्रंथदोहेरचनाएँ भेजें
नई हवा पाठकनामा पुराने अंक संकलन हाइकु हास्य व्यंग्य क्षणिकाएँ दिशांतर समस्यापूर्ति

© सर्वाधिकार सुरक्षित
अनुभूति व्यक्तिगत अभिरुचि की अव्यवसायिक साहित्यिक पत्रिका है। इसमें प्रकाशित सभी रचनाओं के सर्वाधिकार संबंधित लेखकों अथवा प्रकाशकों के पास सुरक्षित हैं। लेखक अथवा प्रकाशक की लिखित स्वीकृति के बिना इनके किसी भी अंश के पुनर्प्रकाशन की अनुमति नहीं है। यह पत्रिका प्रत्येक सोमवार को परिवर्धित होती है

hit counter