अंजुमनउपहारकाव्य संगमगीतगौरव ग्राम गौरवग्रंथदोहे पुराने अंक संकलनअभिव्यक्ति कुण्डलियाहाइकुहास्य व्यंग्यक्षणिकाएँदिशांतर

 

 

कहाँ रहेगी चिड़िया ?

आँधी आई जोर शोर से
डाली टूटी है झकोर से
उड़ा घोंसला बेचारी का
किससे अपनी बात कहेगी
अब यह चिड़िया कहाँ रहेगी ?



घर में पेड़ कहाँ से लाएँ
कैसे यह घोंसला बनाएँ
कैसे फूटे अंडे जोड़ें
किससे यह सब बात कहेगी
अब यह चिड़िया कहाँ रहेगी ?

--महादेवी वर्मा

नन्हें चुनमुन

नन्हें चुनमुन फुदक रहे हैं,
घर आंगन में चहक रहे हैं,
नीम निबौरी पके हए है,
डाल-डाल से टपक रहे है।

चुनमुन की मम्मी आती है,
एक निबौरी ले आती है,
चुनमुन के मुंह में टपका कर,
दूर बहुत ही उड़ जाती है।

चुनमुन सोचे मैं नन्हा हूं,
मां के आंचल का पन्ना हूं,
मुझे खिलाकर खुद भूखी रह,
ऐसी मां का मैं मुन्ना हूं।

बड़ा एक दिन हो जाऊँगा,
रूपया-पैसा घर लाऊँगा,
मां के हाथों में रख दूँगा,
राजा बेटा कहलाऊँगा।

-पवन कुमार शाक्य

चीं चीं चूं चूं
 

ला चिड़िया ला तिनका ला तू
मेरे भी घर उड़कर आ तू
सुंदर सुंदर प्यारा प्यारा
एक घोंसला यहाँ बना तू



इसमें फिर तू अंडे देना
बड़े प्यार से उनको सेना
तब निकलेंगे छोटे बच्चे
चीं चीं करते चूँ चूँ करते


-दिविक रमेश

 

 

इस रचना पर अपने विचार लिखें    दूसरों के विचार पढ़ें 

अंजुमनउपहारकाव्य चर्चाकाव्य संगमकिशोर कोनागौरव ग्राम गौरवग्रंथदोहेरचनाएँ भेजें
नई हवा पाठकनामा पुराने अंक संकलन हाइकु हास्य व्यंग्य क्षणिकाएँ दिशांतर समस्यापूर्ति

© सर्वाधिकार सुरक्षित
अनुभूति व्यक्तिगत अभिरुचि की अव्यवसायिक साहित्यिक पत्रिका है। इसमें प्रकाशित सभी रचनाओं के सर्वाधिकार संबंधित लेखकों अथवा प्रकाशकों के पास सुरक्षित हैं। लेखक अथवा प्रकाशक की लिखित स्वीकृति के बिना इनके किसी भी अंश के पुनर्प्रकाशन की अनुमति नहीं है। यह पत्रिका प्रत्येक सोमवार को परिवर्धित होती है

hit counter