अंजुमनउपहारकाव्य संगमगीतगौरव ग्राम गौरवग्रंथदोहे पुराने अंक संकलनअभिव्यक्ति कुण्डलियाहाइकुहास्य व्यंग्यक्षणिकाएँदिशांतर

नए वर्ष की सुबह
 

 

 

 

   

 





 

 


 




 

हर वर्ष नए वर्ष की सुबह
लेता हूँ नए संकल्प
नए वर्ष में बदल लूँगा स्वयं को
हो जाऊँगा और भी विनम्र
झुकने का अभ्यास करूँगा
लोगों से मिलूँगा अत्यधिक प्रेम से
मुझ में जो भरा है विष
पी जाऊँगा उसे चेहरे पर
चिपका लूँगा स्थाई मुस्कान
व्यवहारिक आदमी की तरह।
हर वर्ष नए वर्ष की सुबह
लेता हूँ नए संकल्प
नए वर्ष में छोड़ दूँगा
अनउपयोगी मित्रों का साथ
किसी का भी साथ दूँगा
सिर्फ़ अपने स्वार्थ की पूर्ति तक
लोगों की प्रशंसा करूँगा मुँह पर
निंदा करूँगा पीठ पीछे
ग़लत को ग़लत और
झूठ को झूठ नहीं कहूँगा
चुप ही रहूँगा
समझदार आदमी की तरह।
हर वर्ष नए वर्ष की सुबह
लेता हूँ नए संकल्प
नए वर्ष में सोचूँगा
केवल अपने विषय में
आत्ममुग्ध-सा दूर रहूँगा
सामाजिक सरोकारों से
आँख मूँद कर देखूँगा सिर्फ़
खुशहाली और सुबह की लाली
सफल आदमी की तरह।
हर वर्ष नए वर्ष की सुबह
लेता हूँ नए संकल्प
नए वर्ष में लिखूँगा
नई कविताएँ
समुद्र पहाड़ नदी बादल
धूप पेड़ और प्रेम पर
खो जाऊँगा अंतर्मन में
अच्छे कवि की तरह।
हर वर्ष नए वर्ष की सुबह
लेता हूँ नए संकल्प।

गोविंद माथुर
३ जनवरी २०११

इस रचना पर अपने विचार लिखें    दूसरों के विचार पढ़ें 

अंजुमनउपहारकाव्य चर्चाकाव्य संगमकिशोर कोनागौरव ग्राम गौरवग्रंथदोहेरचनाएँ भेजें
नई हवा पाठकनामा पुराने अंक संकलन हाइकु हास्य व्यंग्य क्षणिकाएँ दिशांतर समस्यापूर्ति

© सर्वाधिकार सुरक्षित
अनुभूति व्यक्तिगत अभिरुचि की अव्यवसायिक साहित्यिक पत्रिका है। इसमें प्रकाशित सभी रचनाओं के सर्वाधिकार संबंधित लेखकों अथवा प्रकाशकों के पास सुरक्षित हैं। लेखक अथवा प्रकाशक की लिखित स्वीकृति के बिना इनके किसी भी अंश के पुनर्प्रकाशन की अनुमति नहीं है। यह पत्रिका प्रत्येक सोमवार को परिवर्धित होती है

hit counter