अंजुमनउपहारकाव्य संगमगीतगौरव ग्राम गौरवग्रंथदोहे पुराने अंक संकलनअभिव्यक्ति कुण्डलियाहाइकुहास्य व्यंग्यक्षणिकाएँदिशांतर

आया है नव वर्ष
 
पूरा अपना चक्र कर, आया अब नव वर्ष
आओ मिल स्वागत करें, खूब मनाएँ हर्ष
खूब मनाएँ हर्ष, विगत बातों को भूलें
नए जोश के साथ, सुधारें जो थी भूलें
परहित का वो काम, करें जो रहा अधूरा,
आया है नव वर्ष, चक्र कर अपना पूरा।

पूरी हों सब कामना, सभी दुखों का अंत
मन में हो सद्भावना, खुशियाँ मिलें अनंत
खुशियाँ मिलें अनंत, आय घर-घर खुशहाली
हो पूरित धन-धान्य, भरी हो सब की थाली
रोटी वस्त्र मकान, नहीं हों आस अधूरी
बड़े शहर या गाँव, मिलें सुविधाएँ पूरी

दस्तक दी नव वर्ष ने, विदा पुराना साल
बिसरें बीते वक्त को, यादें मधुर सँभाल
यादें मधुर सँभाल, करें नवयुग का स्वागत
फैली हो सुख शांति, टले दुर्भाग्य अनागत
हों विचार शुभ कर्म, शर्म से झुके न मस्तक
हो नारी का मान, समय ने दी है दस्तक

--ज्योतिर्मयी पंत
३१ दिसंबर २०१२

इस रचना पर अपने विचार लिखें    दूसरों के विचार पढ़ें 

अंजुमनउपहारकाव्य चर्चाकाव्य संगमकिशोर कोनागौरव ग्राम गौरवग्रंथदोहेरचनाएँ भेजें
नई हवा पाठकनामा पुराने अंक संकलन हाइकु हास्य व्यंग्य क्षणिकाएँ दिशांतर समस्यापूर्ति

© सर्वाधिकार सुरक्षित
अनुभूति व्यक्तिगत अभिरुचि की अव्यवसायिक साहित्यिक पत्रिका है। इसमें प्रकाशित सभी रचनाओं के सर्वाधिकार संबंधित लेखकों अथवा प्रकाशकों के पास सुरक्षित हैं। लेखक अथवा प्रकाशक की लिखित स्वीकृति के बिना इनके किसी भी अंश के पुनर्प्रकाशन की अनुमति नहीं है। यह पत्रिका प्रत्येक सोमवार को परिवर्धित होती है

hit counter