अंजुमनउपहारकाव्य संगमगीतगौरव ग्राम गौरवग्रंथदोहे पुराने अंक संकलनअभिव्यक्ति कुण्डलियाहाइकुहास्य व्यंग्यक्षणिकाएँदिशांतर

बसंती हवाओ

 

ओ, लहकती बहकती
बसन्ती हवाओ!
छुओ मत मुझे,
इस तरह मत छुओ!
अनुराग भर-भर
गुँजा फागुनी स्वर
न ठहरो
न गुज़रो इधर से
बसन्ती हवाओं!
भटकती बहकती बसन्ती हवाओं!
मुझे ना डुबाओ
उफनते उमड़ते भरे पूर रस के
कुओं में, सरों में,
मधुर रास-रज के कुओं में, सरों में,
छुओ मत मुझे
इस तरह मत छुओ।
ओ, बसन्ती हवाओ!
दहकती चहकती बसन्ती हवाओ!
अभिशप्त, यह क्षेत्र वर्जित सदा से,
न आओ इधर!
यह विवश,
एक सुनसान वीरान मन को
समर्पित सदा से,
न आओ इधर
ओ, बसन्ती हवाओ!
गमकती खनकती बसन्ती हवाओ!
छुओ मत मुझे
इस तरह मत छुओ!
तप्त प्यासे कुओं में, सरों में
नहीं यों भिगोओ मुझे!
इन अवश अंग / युग-युग पिपासित
कुओं में, सरों में
नहीं यों भिगोओ मुझे!
ओ, बसन्ती हवाओ!
मचलती छलकती बसन्ती हवाओ!
छुओ मत मुझे
इस तरह मत छुओ!
यह
अननुभूत ओझल अस्पर्शित सदा से!
न आओ इधर
यह
उपेक्षित अदेखा अचीन्हा सदा से!

--महेन्द्र भटनागर

इस रचना पर अपने विचार लिखें    दूसरों के विचार पढ़ें 

अंजुमनउपहारकाव्य चर्चाकाव्य संगमकिशोर कोनागौरव ग्राम गौरवग्रंथदोहेरचनाएँ भेजें
नई हवा पाठकनामा पुराने अंक संकलन हाइकु हास्य व्यंग्य क्षणिकाएँ दिशांतर समस्यापूर्ति

© सर्वाधिकार सुरक्षित
अनुभूति व्यक्तिगत अभिरुचि की अव्यवसायिक साहित्यिक पत्रिका है। इसमें प्रकाशित सभी रचनाओं के सर्वाधिकार संबंधित लेखकों अथवा प्रकाशकों के पास सुरक्षित हैं। लेखक अथवा प्रकाशक की लिखित स्वीकृति के बिना इनके किसी भी अंश के पुनर्प्रकाशन की अनुमति नहीं है। यह पत्रिका प्रत्येक सोमवार को परिवर्धित होती है

hit counter