अंजुमनउपहारकाव्य संगमगीतगौरव ग्राम गौरवग्रंथदोहे पुराने अंक संकलनअभिव्यक्ति कुण्डलियाहाइकुहास्य व्यंग्यक्षणिकाएँदिशांतर

अनुभूति में उदयभानु हंस की रचनाएँ—

मुक्तक में- 
दस मुक्तक

अंजुमन में--
आदमी खोखले हैं
जिंदगी फूस की झोपड़ी
बैठे हो जब वो पास
मत जिओ सिर्फ अपनी खुशी के लिए
मन में सपने

 

दस मुक्तक

एक

हम शूल को भी फूल बना सकते हैं
प्रतिकूल को अनुकूल बना सकते हैं
हम मस्त वो माँझी हैं जो मँझधारों में
हर लहर को भी कूल बना सकते हैं।

दो

मैं सूर्य की हर धुँधली किरण बदलूँगा
बदनाम हवाओं का चलन बदलूँगा
रंगीन बहारों को मनाने के लिए
मैं शूल का तन फूल का मन बदलूँगा।

तीन

तुम एकता का दीप जलाकर देखो,
हाथों में "तिरंगे" को उठाकर देखो
चल देगा सकल देश तुम्हारे पीछे
इक बार कदम आगे बढ़ाकर देखो।

चार

अब और नहीं समय गँवाना है तुम्हें,
दुख सह के भी कर्त्तव्य निभाना है तुम्हें
यौवन में बड़ी शक्ति है यह मत भूलो
हर बूँद से तूफान उठाना है तुम्हें।

पाँच

पंछी ये समझते हें चमन बदला है,
हँसते हैं सितारे कि गगन बदला है।
शमशान की कहती है मगर खामोशी,
है लाश वही सिर्फ कफ़न बदला है।

छह

यदि कंस का विष-अंश अभी बाकी है,
तो कृष्ण का भी वंश अभी बाकी है।
माना कि सभी ओर अँधेरा छाया,
पर ज्योति का कुछ अंश अभी बाकी है।

सात

हिन्दी तो सकल जनता की अभिलाषा है,
संकल्प है, सपना है, सबकी आशा है।
भारत को एक राष्ट्र बनाने के लिए,
हिन्दी ही एकमात्र सही भाषा है।

आठ

हिन्दी में कला ही नहीं, विज्ञान भी है,
राष्ट्रीय एकता की ये पहचान भी है।
हिन्दी में तुलसी, सूर या मीरा ही नहीं,
उसमें रहीम, जायसी, रसखान भी है।

नौ

जब कवि का हृदय भाव-प्रवण होता है,
अनुभूति का भी स्रोत गहन होता है।
लहराने लगे बिन्दु में ही जब सिन्धु,
वास्तव में वही सृजन का क्षण होता है।

दस

जब भाव के सागर में ज्वार आता है,
अभिव्यक्ति को मन कवि का छटपटाता है।
सीपी से निकलते हैं चमकते मोती,
संवेदना से ही सृजन का नाता है।

१२

hit counter
जुलाई २०१०

इस रचना पर अपने विचार लिखें    दूसरों के विचार पढ़ें 

अंजुमनउपहारकाव्य चर्चाकाव्य संगमकिशोर कोनागौरव ग्राम गौरवग्रंथदोहेरचनाएँ भेजें
नई हवा पाठकनामा पुराने अंक संकलन हाइकु हास्य व्यंग्य क्षणिकाएँ दिशांतर समस्यापूर्ति

© सर्वाधिकार सुरक्षित
अनुभूति व्यक्तिगत अभिरुचि की अव्यवसायिक साहित्यिक पत्रिका है। इसमें प्रकाशित सभी रचनाओं के सर्वाधिकार संबंधित लेखकों अथवा प्रकाशकों के पास सुरक्षित हैं। लेखक अथवा प्रकाशक की लिखित स्वीकृति के बिना इनके किसी भी अंश के पुनर्प्रकाशन की अनुमति नहीं है। यह पत्रिका प्रत्येक सोमवार को परिवर्धित होती है

hit counter