अंजुमनउपहारकाव्य संगमगीतगौरव ग्राम गौरवग्रंथदोहे पुराने अंक संकलनअभिव्यक्ति कुण्डलियाहाइकुहास्य व्यंग्यक्षणिकाएँदिशांतर

अनुभूति में मनोज चौहान की रचनाएँ

छंदमुक्त में-
तोहमतें
बड़ी अम्मा
बस्ती का जीवन
मंजिलों की राहें
मेरी बेटी

 

तोहमतें

मेरे अहसासों को भी अल्फाजों का नाम देकर
मुझपर तौहमतें लगाने लगे हैं लोग
उजाड़ दिया था कभी खुद ही जिस बस्ती को
फिर वहीँ पर घर बनाने लगे हैं लोग

खुद के दुःख से कोई भी दुखी नहीं है आज
फिर क्यों दूसरों के सुख से भी
दुखी रहने लगे हैं लोग
जख्मी कर गए थे कभी
खुद ही जिस साहिल को
आज वहीँ पर मरहम लिए
नज़र आने लगे हैं लोग
समुन्दर का हुनर तो जानता है हर कोई
क्यों फिर पोखर बनकर भी इतराने लगे हैं लोग
महसूस जो ना कभी कर पाए
छलनी हुए पाँवों का दर्द
चन्द फासले जो तय कर गया वो शख्स
तो फिर क्यों हैरानी दिखाने लगे हैं लोग

दुनियादारी के स्वांग से परे
जो जीना चाहे अपने ही तरीके से
स्वाभिमानी उस शख्स को
अब मगरूर कहने लगे हैं लोग

अजीब चलन देखा दुनिया का यारो
जो दिखे कि है परेशाँ कोई
तो सुकून में रहते हैं लोग
और जो लगे कि है कोई सुकून में
न जाने फिर क्यों खुद का ही
सुकून गँवाने लगे हैं लोग

२७ अप्रैल २०१५

इस रचना पर अपने विचार लिखें    दूसरों के विचार पढ़ें 

अंजुमनउपहारकाव्य चर्चाकाव्य संगमकिशोर कोनागौरव ग्राम गौरवग्रंथदोहेरचनाएँ भेजें
नई हवा पाठकनामा पुराने अंक संकलन हाइकु हास्य व्यंग्य क्षणिकाएँ दिशांतर समस्यापूर्ति

© सर्वाधिकार सुरक्षित
अनुभूति व्यक्तिगत अभिरुचि की अव्यवसायिक साहित्यिक पत्रिका है। इसमें प्रकाशित सभी रचनाओं के सर्वाधिकार संबंधित लेखकों अथवा प्रकाशकों के पास सुरक्षित हैं। लेखक अथवा प्रकाशक की लिखित स्वीकृति के बिना इनके किसी भी अंश के पुनर्प्रकाशन की अनुमति नहीं है। यह पत्रिका प्रत्येक सोमवार को परिवर्धित होती है

hit counter